नीतीश कुमार पर सम्राट चौधरी ने बोला हमला, कहा- जब गोपालगंज शराब कांड में मुआवजा दिया गया तब छपरा में क्यों नहीं?

नीतीश कुमार पर सम्राट चौधरी ने बोला हमला, कहा- जब गोपालगंज शराब कांड में मुआवजा दिया गया तब छपरा में क्यों नहीं?

PATNA: छपरा में जहरीली शराब से अब तक 75 लोगों की मौत हो गयी है। लेकिन मृतक के परिजनों को सरकार की ओर से मुआवजा अब तक नहीं मिल पाई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साफ तौर पर कह दिया है कि शराब पीने से मरने पर आश्रितों को मुआवजा नहीं दिया जाएगा। मुख्यमंत्री के इस बयान को लेकर विपक्ष लगातार हमलावार है। इसे लेकर बिहार विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी भी नीतीश सरकार पर हमला बोला है। 


सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार से यह मांग की है कि जिस तरह 2016 में गोपालगंज में जहरीली शराब से मौत के बाद उनके आश्रितों को 4-4 लाख रुपया मुआवजा सरकार की ओर से दिया गया था उसी तरह छपरा में भी मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिया जाए।


बिहार विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष सम्राट ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार बिहार के लोगों के साथ खिलवाड़ करने का काम कर रहे हैं। नीतीश कुमार को बिहार की जनता को यह बताना चाहिए कि छपरा में जो जहरीली शराब से मरे हैं वो बिहारी है वो पाकिस्तानी नहीं है। 


सम्राट चौधरी ने सरकारी आदेश दिखाते हुए कहा कि 2016 और 2017 में भी गोपालगंज में शराब पीने से मौतें हुई थी।  2016 में 12 और 2017 में 4 लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हुई थी। इस घटना के बाद उनके आश्रितों को चार-चार लाख का मुआवजा दिया गया था। लेकिन छपरा शराबकांड मामले में मृतक के परिजनों को मुआवजा देने से नीतीश कुमार इनकार कर रहे हैं। 


सम्राट चौधरी ने नीतीश सरकार से यह मांग किया कि छपरा में जो मरे हैं उनके भी परिवार को 4-4 लाख रुपया मुआवजा के तौर पर दें और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करें। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रतिनिधि छपरा जाकर मृतक के परिजनों से मिले। सम्राट चौधरी ने कहा कि  2016 में नीतीश सरकार ने जो कानून बनाया था उसमें इस बात का जिक्र है कि मृतकों के आश्रितों को मुआवजा दिया जाएगा। लेकिन अब वे आनाकानी क्यों कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में कानून का राज स्थापित नहीं है इसके लिए बिहार के होम मिनिस्टर के तौर पर नीतीश कुमार दोषी हैं।