GAYA: सीएम नीतीश कुमार ने चुनाव सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी याद के 10 लाख युवाओं को नौकरी देने पर सवाल उठाया है. नीतीश ने कहा कि कुछ लोगों को कुछ ज्ञान नहीं है. दावा कर रहे हैं कि इनती नौकरियां देंगे. पैसा कहां से आएगा और ऐसा न हो कि अपना अलग ही काम धंधा चालू कर लें. कहने से कुछ होता है जी, करने का कुछ अनुभव हो, कुछ समझ हो.
नीतीश कुमार ने कहा कि हम तो सब लोगों की बात सुनकर उसके हिसाब से काम करते हैं. समाज सुधार के लिए, शराबबंदी किए. देखिए शराबबंदी ने कैसे लोगों का जीवन बदला है. हर घर नल का जल, हर घर शौचालय, हर गांव तक सड़क और पक्की नालियां-गलियां, ये सब काम तो करीब करीब हो चुका है. बचा हुआ जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाएगा.
हम सबकी करते हैं सेवा
नीतीश कुमार ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं को विभिन्न योजनाओं के तहत सहायता दी गई. उन्हें रोजगार लगाने के लिए प्रेरित किया. हमने तय कर लिया है अबकी बार मौका दीजियेगा तो हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचा देंगे. कहीं भी सूखा नहीं रहने देंगे. हर घर बिजली तो पहुंच गया, अब हर गांव में सोलर लाइट लगाएंगे. घर में लाइट बुझा दीजियेगा उसके बावजूद पूरा गांव रोशन रहेगा.