नीतीश ने PM मोदी को लिखा पत्र, पोर्न साइट्स पर रोक लगाने की मांग

1st Bihar Published by: Updated Mon, 16 Dec 2019 04:02:16 PM IST

नीतीश ने PM मोदी को लिखा पत्र, पोर्न साइट्स पर रोक लगाने की मांग

- फ़ोटो

PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। सीएम नीतीश ने पीएम मोदी को लिखे पत्र में इंटरनेट पर उपलब्ध और साइट्स और आपत्तिजनक सामग्री पर रोक लगाने की मांग की हैं। पीएम मोदी को लिखे गए पत्र में नीतीश कुमार ने लिखा हैं कि देश के अंदर महिलाओं के साथ सामूहिक दुष्कर्म के कई मामले सामने आए हैं इन अपराधियों को जघन्य तरीके से अंजाम दिया गया है जो जनमानस को झकझोर देता है।

नीतीश ने अपने पत्र में इस बात पर चिंता जताई है कि इंटरनेट पर उपलब्ध अश्लील, हिंसक और आपत्तिजनक सामग्री बच्चों और युवाओं तक बिना किसी रोक के पहुंच रहे हैं। नीतीश कुमार ने कहा है कि इंटरनेट पर उपलब्ध पोर्न साइट के दुष्प्रभाव के कारण ऐसी घटनाओं में वृद्धि हो रही है। नीतीश कुमार ने इस बात पर भी चिंता जताई है कि दुष्कर्म की घटनाओं का वीडियो बनाकर व्हाट्सएप-फेसबुक जैसे सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं, जो कम उम्र के नौजवानों के दिमाग पर बुरा असर डाल रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में अपनी चिंता जताते हुए इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट को और प्रभावी बनाते हुए पोर्न साइट पर तत्काल पाबंदी लगाने की मांग की है। नीतीश ने कहा है कि इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराने वाली कंपनियों को इस बात के लिए निर्देशित किया जाना चाहिए कि मोबाइल पर आपत्तिजनक कंटेंट ना पहुंच पाए।