ब्रेकिंग न्यूज़

bihar news: 17 साल के छात्र की भीड़ ने पीट-पीटकर कर दी हत्या, सरस्वती पूजा मेले में छेड़खानी का आरोप कांग्रेस विधायक दल के नेता डॉ.शकील अहमद खान के पुत्र के इंतकाल पर मुकेश सहनी ने शोक जताया Bihar News: बिहार के ये 98 अमृत स्टेशन विकसित होंगे, केंद्र सरकार 3 हजार करोड़ रुपये करेगी खर्च.... patna news: लापता युवक की लाश रेलवे ट्रैक से बरामद, परिजनों ने हत्या की जतायी आशंका थानेदार ने कार में महिला पुलिस कर्मी के साथ किया बैड टच, मुजफ्फरपुर SSP ने दिए जांच का आदेश तेजस्वी को देखते ही फूट-फूट कर रोने लगा फिरोज, पुलिसिया जुल्म की कहानी सुनने के बाद बोले तेजस्वी..भक्षक बनी पुलिस इंडिया गेट पर पॉपकॉर्न बेचते बिहार के सिकंदर से मिले सोनू सूद, बच्चों की पढ़ाई का उठाया जिम्मा चूल्हा-चौका करने से मना किया तो दबंग ने कर दी नाबालिग छात्रा की पिटाई, बोला..कहना नहीं मानोगी तब स्कूल जाने वाला साइकिल छीन लेंगे Budget 2025: बजट 2025-26 में रेलवे को क्या मिला? रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव दी पूरी जानकारी Bihar News: दुधमुंही बेटी को मां ने पोखर में फेंका, थाने में दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट

नीतीश कुमार को ढूंढ़ने CM आवास जायेंगे तेजस्वी यादव, कहा-90 दिनों से गायब CM को ढूंढ़ना ही पड़ेगा

नीतीश कुमार को ढूंढ़ने CM आवास जायेंगे तेजस्वी यादव, कहा-90 दिनों से गायब CM को ढूंढ़ना ही पड़ेगा

13-Jun-2020 05:29 PM

PATNA: RJD के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव अब नीतीश कुमार को ढ़ूढने सीएम आवास जायेंगे. पटना में आज तेजस्वी यादव ने कहा कि अब कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा. बिहार की जनता को मरता हुआ छोड़ कर नीतीश कुमार घर में कैद हैं ऐसे में विपक्ष को अपनी भूमिका निभानी ही पड़ेगी.

मुख्यमंत्री गायब हैं, हम सीएम ढ़ूढने जायेंगे

आरजेडी के प्रदेश कार्यालय पहुंचे तेजस्वी प्रसाद यादव ने आज मीडिया से बात करते हुए कहा

“मुख्यमंत्री गायब हैं, अब हमको लगता है कि विपक्ष को ही एक अण्णे मार्ग जाकर सीएम को ढ़ूढना पड़ेगा. कहना पड़ेगा कि मुख्यमंत्री जी कहां हो, बिहार में हाहाकार मचा हुआ है. बिहार के लोग मर रहे हैं और मुख्यमंत्री 90 दिनों से गायब हैं. अब विपक्ष के लोगों को मुख्यमंत्री आवास जाना पड़ेगा कि नीतीश जी कहां हैं. कौन से बिल में माननीय मुख्यमंत्री जी छिपे हैं, ये बतायें.”

नीतीश जी हार मान चुके हैं

तेजस्वी प्रसाद यादव आज अपनी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और दूसरे प्रमुख पदाधिकारियों से मीटिंग करने प्रदेश कार्यालय पहुंचे थे. मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हार मान ली है. उनकी भाषा की मर्यादा जिस तरह से गिरी है. उससे पता चल रहा है कि वे निराश हताश हो चुके हैं. 

तेजस्वी ने कहा कि विपक्ष होने के नाते सकारात्मक रूप से मुख्यमंत्री से सवाल पूछा. हमने कोई पर्सनल अटैक किया नहीं. हमने जनता के लिए सवाल पूछा. लेकिन उनकी भाषा लगातार गिरती जा रही है हम उस पर नहीं जायेंगे. हम गरीब-मजदूर, किसान की बात करते रहेंगे. सरकार से सवाल पूछते रहेंगे.




नीतीश कुमार से पूछे कि तरूण कौन हैं

तेजस्वी यादव ने कहा कि जो लोग ये पूछ रहे हैं कि तरूण यादव कौन है वो नीतीश कुमार से पूछे. नीतीश जी ये पूछें न कि तरूण है कौन. जवाब मिल जायेगा. तरूण कौन है तेजस्वी कहां है इसी पर चर्चा होगी. कि बेरोजगारों को रोजगार कैसे मिले इस पर चर्चा होगी.

झूठ बोलने वालों को बेनकाब करेंगे

तेजस्वी ने कहा कि आज जो लोग एड़ी अलगा-अलगा कर झूठ बोल रहे हैं, जनता को गुमराह कर रहे हैं वैसे लोगों को एक-एक कर हम जनता के सामने लायेंगे. उनके चेहरे को बेनकाब करेंगे. उनके हाथ से सत्ता जाने वाली है. बीजेपी-जेडीयू वाले मान चुके हैं कि सत्ता चली गयी है. वे जिस भाषा का प्रयोग कर रहे हैं हम उस लेवल पर नहीं जायेंगे. हम जनता के मुद्दे उठायेंगे. हां, वैसे लोग इंतजार करें बहुत कुछ होने वाला है.