PATNA :आरजेडी नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होनें कहा कि लॉकडाउन ने दौरान जो किसी तरह अपहने बूते घरों को पहुंच रहे हैं उनके साथ बिहार पुलिस जानवरों की तरह सलूक कर रही है। साथ ही तेजस्वी यादव ने सरकार पर कोरोना की लड़ाई में पूरी तरह फेल होने का आरोप लगाया है।
तेजस्वी यादव ने एक के बाद एक तीन ट्वीट करते हुए नीतीश सरकार पर हमला बोला हैं। उन्होनें कहा कि अपने दम पर घर वापस आने वाले बिहारी प्रवासियों के साथ पुलिस जानवरों की तरह सलूक कर रही है। उनसे मारपीट की जा रही है और तो और ट्रकों में कचरे की तरह ठूंस कर उन्हें घरों तक पहुंचाया जा रहा है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि जो बिहार सरकार को करना चाहिए था वो उनकी पार्टी कर रही है। उन्होनें कहा कि हम अपने कार्यकर्ताओं और व्यक्तिगत संपर्कों के जरिए बिहार के बाहर फंसे लोगों को मदद पहुंचा रहे हैं जिनके मदद का दायित्व सरकार के उपर था। तेजस्वी ने बताया कि पिछले चार दिनों में हमने चार हजार से अधिक कॉल अटैंड किए और अपने स्तर से लोगों को मदद पहुंचायी है। तेजस्वी ने कहा कि बिहार के सीएम ने दावा किया था कि कंट्रोल रुम काम कर रहे हैं सरकार चालीस टीमों के साथ काम कर रही है। तीन हजार कॉल प्राप्त किए गये हैं जबकि हमने अपने बूते 4000 लोगों को मदद पहुंचायी है।
वहीं तेजस्वी यादव ने कहा कि हम पहले ही दिन से कोरोना वायरस की जांच किट समेत डॉक्टरों और हजारों नर्सिंग स्टॉफ के लिए सुरक्षा किट N95 मास्क के मुद्दे को उठा रहे हैं बावजूद उसके सरकार ने उसके लिए कुछ नहीं किया। सरकार उनकी जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रही है।