PATNA : नीतीश कुमार के साथ राजनीति की शुरुआत करने वाले प्रशांत किशोर ने पहले ही ऐलान कर रखा है कि वह विधानसभा चुनाव में फ़िलहाल नहीं उतारने वाले हैं. नीतीश पर चौतरफा हमला बोलने वाले प्रशांत किशोर ने विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी प्लानिंग करनी है. पीके की प्लानिंग कहीं न कहीं नीतीश कुमार को बड़ी राहत दे सकती है. प्रशांत किशोर ने जो रणनीति बनाई है. उसके तहत वह नीतीश कुमार के सामने तेजस्वी यादव को फिलहाल मजबूत नहीं होने देंगे. फर्स्ट बिहार को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रशांत किशोर ने विधानसभा चुनाव में किसी राजनीतिक दल को कंपनी नहीं देने का फैसला किया है.
प्रशांत किशोर नहीं चाहते हैं कि नीतीश कुमार के सामने बिहार में कोई दूसरा नेतृत्व खड़ा हो. राजनैतिक दलों के लिए चुनावी रणनीति बनाने वाले प्रशांत किशोर की महत्वाकांक्षा बिहार में खुद राजनेता के तौर पर स्थापित होने की है और यही वजह है कि वह नीतीश कुमार के सामने फिलहाल तेजस्वी यादव या किसी दूसरे लीडरशिप को मजबूती नहीं देना चाहते हैं. इतने दिनों यह खबर आई थी कि प्रियंका गांधी से प्रशांत किशोर की बातचीत हुई है. विधानसभा चुनाव में साथ दे सकते हैं लेकिन अब पीके ने जो फैसला लिया है वह इसके संकेत नहीं देता.
प्रशांत किशोर ने पटना में काम कर रही अपनी टीम के सदस्यों को फिलहाल तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल शिफ्ट कर दिया है. प्रशांत किशोर की इसी फ्यूचर प्लानिंग पर आइए देखते हैं फर्स्ट बिहार झारखंड की स्पेशल रिपोर्ट