नीतीश कुमार का ज्ञान: सौ साल में धरती खत्म होने वाली है, हमको क्या है, हम तो 73वां साल में हैं, हम तो जाने ही वाले हैं न

नीतीश कुमार का ज्ञान: सौ साल में धरती खत्म होने वाली है, हमको क्या है, हम तो 73वां साल में हैं, हम तो जाने ही वाले हैं न

PATNA: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज नया ज्ञान दिया है. 100 साल में धरती खत्म होने वाली है. नीतीश ने कहा-हम बार बार ये बात कह रहे हैं. हमको क्या है, हम तो 73वां साल में हैं न, हम तो जाने ही वाले हैं न.


म्यूजियम के कार्यक्रम में नीतीश का ज्ञान

पटना में आज बिहार म्यूजियम का कार्यक्रम था. नीतीश कुमार उसके मुख्य अतिथि थे. नीतीश ने उस कार्यक्रम में जो कुछ कहा, उसे हम आपके सामने रख रहे हैं. आप खुद समझिये वे क्या बोल रहे थे. नीतीश कुमार ने कहा, “आज कल तो नया आ गया है न आप लोगों का टेक्नोलॉजी. अब त पुरनका चीजबा थोड़े ही कोई देख रहा है. सब के सब तो नये चीज देख रहा है. अब उसके बाद आप समझ लीजिये जो भी हम लोग कर रहे हैं उस सबका कोई मतलब नहीं है. अब जो सीधे जो होता है कोई चीज उसी को देखते रहते हैं. हर तरह का चीज वहीं पर है. और बाद में होगा क्या? जब सब लोग डिपेंटडेंट रहेंगे, कुछ न लिखेंगे न कोई कागज रखेंगे. हम बराबर कह रहे हैं कि भाई कागज रखिये. जरूर रखिये, सुरक्षित रहियेगा. नहीं तो सौ साल भी नहीं लगेगा, धरती खत्म हो जायेगी.”


हम तो पहले ही चले जायेंगे

नीतीश कुमार बोलते रहे- “सब एक ही बार खत्म होगा. आप लोगों को याद नहीं है जब-जब धरती खत्म हुआ है. अब आप समझ लीजिये. तो जब-जब एक-एक बार धरती खत्म होता है. उसी का समय यही है. ये जो नयी टेक्नोलॉजी आकर के, सब लोग उसी को देखने लगता है...धीरे-धीरे होगा. सौ साल से अधिक नहीं लगेगा. एक-एक चीज उसी पर डिपेंटडेंट होंगे. और उसके बाद एक ही बार ऊ खत्म हो जायेगा. किसी को कुछ याद नहीं रहेगा और धीरे-धीरे सब खत्म हो जायेंगे. खैर अब जो रहे, हम काहे के लिए कहेंगे. हम तो 73वां साल में हैं, हमको क्या है. हम तो जाने ही वाले हैं न, हमको क्या है?”