हम हवाबाजी नहीं अध्ययन कर के करते हैं काम, सभी विधायक अपने क्षेत्र की समस्या करेंगे दूर

हम हवाबाजी नहीं अध्ययन कर के करते हैं काम, सभी विधायक अपने क्षेत्र की समस्या करेंगे दूर

BHOJPUR: तरारी में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि जीतने के तुरंत बाद सभी विधायकों को सख्त हिदायत दी जाएगी कि अपने क्षेत्र की सभी समस्याओं का दो महीने के अंदर निदान करें. हम लोग हवाबाज़ी नहीं करते हैं. हम लोग अध्ययन करते हैं और उस हिसाब से काम करते हैं. 

नीतीश कुमार ने कहा कि कितने डॉक्टर लोगों का अपहरण हुआ? कितना व्यापारी भाग गया? भोजपुर जिले ने काल का वो दंश झेला है इसलिए मत देते वक्त ध्यान रखें कि फिर से वो युग नहीं आने देंगे. कौशल कुमार विद्यार्थी को मौका दीजिये. मौका मिलेगा तो दिल से काम करेंगे, आपके विकास के लिए काम करेंगे. हमने कितना काम किया है. युवाओं के लिए पहले कितने कम संस्थान थे. हमने तय किया हर जिले में इंजीनियरिंग कॉलेज, हर जिले में पॉलिटेक्निक, मेडिकल कॉलेज के बनाने के लिए हमने काम किया.

 नीतीश कुमार ने कहा कि नल का जल, बिजली पहुंचा दी, लेकिन आगे चलकर वो खराब भी हो सकता है तो उसके रखरखाव के लिए एक-एक काम करेंगे. हर घर में बिजली तो पहुंचा दी है अब एक-एक गांव में सोलर स्ट्रीट लाइट लगवाएंगे. अब महिलाएं भी विकास के काम में लगी हैं. पुलिस में तो हैं ही, जीविका समूह के माध्यम से भी महिलाएं काम कर रही हैं. हमने विश्व बैंक से कर्ज लेकर काम किया. 10 लाख जीविका समूह बन गए. 1 करोड़ 20 लाख महिलाएं जुड़ गईं.  15 साल तक पति-पत्नी को राज करने का मौका मिला. पति अंदर गए पत्नी को गद्दी पर बैठा दिया. कितने नरसंहार हुए? कितने अपराध हुए? नक्सल गतिविधियां होती थीं लेकिन कुछ कर पाते थे? उसके बाद भी बिहार की जनता ने 3 बार मौका दिया, जब नहीं कर पाए तो हमें मौका दिया.