नीतीश के नेतृत्व पर रामविलास ने भी लगाई मुहर, कहा - हर बार नहीं बदलता है सीएम का चेहरा

1st Bihar Published by: 9 Updated Thu, 12 Sep 2019 01:44:39 PM IST

नीतीश के नेतृत्व पर रामविलास ने भी लगाई मुहर, कहा - हर बार नहीं बदलता है सीएम का चेहरा

- फ़ोटो

PATNA : 2020 में एनडीए का चेहरा कौन हो इस सवाल को लेकर बिहार में सियासी बहस छिड़ी हुई है नीतीश कुमार के नेतृत्व पर बीजेपी के अंदरखाने से सवाल खड़े हुए तो उनके ही सहयोगी डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने नीतीश कुमार को कप्तान बताते हुए आगामी विधानसभा चुनाव उन्हीं के नेतृत्व में लड़ने की बात कह डाली है. JDU को मिला रामविलास का साथ 2020 के लिए नीतीश कुमार के चेहरे पर जेडीयू को सहयोगी दल लोजपा का भी साथ मिला है। लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा है कि मुख्यमंत्री का चेहरा बार-बार नहीं बदलता। नीतीश कुमार कि आगामी चुनाव में बिहार एनडीए का चेहरा रहेंगे और उन्हीं के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा। संजय सिंह के बयान बोलने से बचे रामविलास रामविलास पासवान ने कहा है कि उन्हें बीजेपी एमएलसी संजय पासवान के बयान पर कुछ नहीं कहना। बिहार में एनडीए की सरकार थी और आगे भी रहेगी। पटना से राहुल सिंह की रिपोर्ट