PATNA : कल तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल बताने वाले उपेंद्र कुशवाहा खुद भावी मुख्यमंत्री बन गए हैं. मुजफ्फरपुर में कुशवाहा को बिहार का भावी मुख्यमंत्री बताते हुए जेडीयू नेताओं ने पोस्टर लगाया जिसके बाद से सियासी गलियारे में हलचल तेज हो गई है.
आपको बता दें कि बिहार दौरे पर निकले जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा 26 अगस्त को मुजफ्फरपुर पहुंचने वाले हैं. कुशवाहा के स्वागत में अखिल भारतीय सम्राट अशोक समता परिषद ने कलक्ट्रेट परिसर में पोस्टर लगाये हैं, उसमें उपेन्द्र कुशवाहा को बिहार का भावी मुख्यमंत्री बताया गया है. इसमें लिखा है कि भावी मुख्यमंत्री का हार्दिक स्वागत और अभिनंदन. अब इस पोस्टर को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं.
पोस्टर को लेकर जेडीयू जिला अध्यक्ष मनोज कुमार ने साफ कहा कि यह पोस्टर पार्टी को बदनाम करने के लिए लगाया गया है. उन्होंने इसकी जानकारी उपेंद्र कुशवाहा को दी है और कार्रवाई की भी मांग की है. वहीं विपक्ष अब चुटकी ले रहा है. जेडीयू के नेता इसपर सफाई पर सफाई दे रहे हैं.