PATNA : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कुछ भी कंट्रोल नहीं हो रहा है। उनको अब लगने लगा कि उन्हें जनता का समर्थन नहीं है। इसलिए अपनी मांग रखने वालों पर गोली चलवा रहे हैं। जिस तरह से कटिहार में पुलिस ने गोली चलाई है वह लोकतंत्र के लिए खतरा है। नीतीश कुमार को जल्द से जल्द अब कुर्सी छोड़ देना चाहिए ताकि बिहार गर्त में जाने से बचे। यह बात पिछले दिनों से नीतीश कैबिनेट और उनके गठबंधन से अलग हुए संतोष सुमन ने कही है।
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के सुप्रीमों संतोष सुमन ने कहा कि - कटिहार में जो कुछ भी हुआ है वो लोकतंत्र के हिसाब से सही काम नहीं है। कोई भी अपनी मांग रखता है और प्रदर्शन करता है तो ये उनका अधिकार है। इनको रोकने के अनेकों तरीके हैं, लेकिन सिर पर गोली चलवाना कहीं से भी उचित नहीं है। जिस तरह से वहां गोली चलाई गई उससे तो यही लगता है कि उन्हें ऊपर से आदेश मिला था कि - सीधे गोली मारो ! अब तो लोगों की आवाज को दवाने की कोशिश की जा रही है।
संतोष सुमन ने कहा कि, सरकार द्वारा कटिहार में जिस तरह से घटना को अंजाम दिलवाया गया है,उससे यही लगता है कि सरकार को जब लगाने लगता है कि उनका वोट बैंक खत्म हो रहा है तो फिर जानबूझकर इस तरह की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। जब सरकार को लगता है कि जनता हमारे साथ नहीं है तो उनसे बदलना लेने के लिए गोली चलवाई जा रही है। इसलिए इस तरह से निरंकुश सरकार को अब एक भी पल गद्दी पर रहने का अधिकार नहीं है। नीतीश कुमार को खुद जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी अपनी गद्दी छोड़ देनी चाहिए।