नीतीश को करना होगा प्रायश्चित: आपातकाल की बरसी पर बोले गिरिराज, कहा- जिनसे तौबा किया उन्हीं की गोद में बैठ गए

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 25 Jun 2023 01:37:35 PM IST

नीतीश को करना होगा प्रायश्चित: आपातकाल की बरसी पर बोले गिरिराज, कहा- जिनसे तौबा किया उन्हीं की गोद में बैठ गए

- फ़ोटो

PATNA: तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की सरकार ने 25 जून, 1975 को पूरे देश में आपातकाल लागू कर दिया था। आपातकाल लागू होने के बाद आम नागरिकों के अधिकार छीन लिए गए थे और प्रेस की स्वतंत्रता पर भी पाबंदियां लगा दी गई थीं। आपातकाल के 48वीं बरसी के मौके पर बीजेपी के नेता कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों पर हमलावर हो गए हैं। खुद प्रधानमंत्री मोदी ने इसे डार्क डेज ऑफ इमरजेंसी करार दिया है।


दिल्ली से पटना पहुंचे गिरिराज सिंह ने नीतीश पर हमला बोलते हुए कहा है कि दुर्भाग्य की बात है कि जिन लोगों ने आपातकाल का विरोध किया था, आज वही लोग अपातकाल लगाने वालों के साथ हो गए हैं। जेपी आंदोलन की कोख से पैदा हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कसम खाई थी कि जिसने आपातकाल लगाया उनके साथ नहीं जाएंगे लेकिन आज उसी कांग्रेस की गोद में जाकर बैठ गए हैं।


उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को अपने इस पाप के लिए प्रायश्चित करना चाहिए। नीतीश कुमार को गंगा घाट पर जाकर बालू, गोबर और गंगाजल से प्रायश्चित करना चाहिए। वहीं उमर अब्दुल्ला के 370 पर दिए गए बयान पर गिरिराज सिंह ने कहा कि नेहरू की गलत नीतियों के कारण कश्मीर में धारा 370 लगा था। वहीं लालू के यह कहने पर कि भाजपा को फिट कर देंगे, इसपर गिरिराज सिंह ने कहा कि लालू पहले नीतीश कुमार को फिट करें।