नीतीश की यात्रा पर रूडी का तंज, कहा- विकास में व्यवधान उत्पन्न कर समाधान के लिए घूम रहे CM

नीतीश की यात्रा पर रूडी का तंज, कहा- विकास में व्यवधान उत्पन्न कर समाधान के लिए घूम रहे CM

SAMASTIPUR: एक निजी कार्यक्रम के तहत समस्तीपुर पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद राजीव प्रताप रूडी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समाधान यात्रा और कल से शुरू होने वाले जातिगत जनगणना को लेकर हमला बोला है। रूडी ने कहा है कि मुख्यमंत्री जरूर बिहार में जातिगत जनगणना कराएं लेकिन उसमें एक कॉलम यह भी जोड़े कि जो चार करोड़ लोग बिहार से पलायन कर चुके है, वे किस जाति के हैं।


राजीव प्रताप रूढ़ी ने नीतीश कुमार की समाधान यात्रा और जातीय जनगणना पर एक साथ तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि जातीय जनगणना से उन्हें कोई आपत्ति नही है लेकिन इसमें यह कॉलम भी जोड़ना चाहिए कि बिहार से जो चार करोड़ लोग पलायन कर चुके है उसमे कौन किस जाति से हैं और किस जिले के लोग हैं। नीतीश के समाधान यात्रा पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने राज्य के विकास में व्यवधान उत्पन्न किया है जिसके समाधान के लिए यात्रा निकाल रहे हैं।


वहीं नीतीश के प्रधानमंत्री उम्मीदवारी पर रूडी ने कहा कि देश का भ्रमण करने के लिए नीतीश कुमार नया हवाई जहाज खरीद रहे हैं लेकिन जब वे आज तक बिहार में हवाई जहाज उतरने की व्य्वस्था नहीं कर सके तो आगे क्या कर पाएंगे। वहीं अगड़े और पिछड़े की राजनीति पर चर्चा करते हुए रूढ़ी ने कहा कि नीति आयोग के मुताबिक जब बिहार पिछड़ा हुआ राज्य है तो यहां कोई फॉरवर्ड कैसे हो सकता है।