BIHAR: 15 सितंबर को अमृत भारत का परिचालन, जोगबनी और सहरसा से यहां तक चलेगी ट्रेन, प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी शिवहर में पिता पर नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया FIR अररिया में 4 दिनों से बिजली गायब: ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम हंगामा सहरसा में शिक्षिका के घर दिनदहाड़े चोरी, 10 लाख के जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ ब्रह्मपुर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन: BJP सहित सहयोगी दलों के नेताओं ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन गोल एजुकेशन विलेज में "हाउ टू क्रैक नीट" सेमिनार, मेडिकल की तैयारी कर रहे सैकड़ों छात्रों ने लिया भाग Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश सुमित सिंह हत्याकांड: राजद नेता रामबाबू सिंह ने राजपूत महापंचायत के आंदोलन को दिया समर्थन बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 15वां जत्था, अब तक 2700 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन
1st Bihar Published by: Updated Wed, 13 Apr 2022 07:03:25 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में लगातार हो रही है। एक पखवाड़े के अंदर दूसरी बार नीतीश कुमार की सुरक्षा में बड़ी चूक देखने को मिली। पहले बख्तियारपुर में नीतीश कुमार के ऊपर एक युवक में मुक्का चलाया और बख्तियारपुर की घटना के बाद मंगलवार को सिलाव में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान एक युवक ने पटाखा फोड़ दिया। इन दोनों घटनाओं को सरकार के वरीय अधिकारी सुरक्षा में बड़ी चूक मान रहे हैं लिहाजा अब जांच का जिम्मा एडीजी सुरक्षा को दे दिया गया है। एडीजी सुरक्षा बच्चू सिंह मीणा इस पूरे मामले की जांच करेंगे।
मंगलवार को हुई घटना के बाद बिहार पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता और एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने कहा है कि इस मामले की जांच कराई जा रही है। उन्होंने हमलावर युवक के बारे में जो जानकारी साझा की उसके मुताबिक पटाखा फोड़ने वाले युवक का नाम आदित्य है। 32 साल के आदित्य को लेकर एक और अहम जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि पिछले दिनों वह अपना घर छोड़कर कहीं चला गया था।
परिवार वालों ने इस मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी लेकिन बाद में आदित्य खुद ही घर लौट आया। इस बीच पटना से पहुंची फॉरेंसिक की टीम में सिलाव में अपने स्तर से जांच की है। इसके पहले बख्तियारपुर में नीतीश कुमार के ऊपर जिस युवक ने हमला किया था वह मानसिक रूप से विक्षिप्त पाया गया था और लगभग यही स्थिति सिलाव में पटाखा फोड़ने वाले युवक को लेकर बताई जा रही है।
अपने पुराने लोकसभा क्षेत्रों में लोगों से मिलने और जनसंवाद करने निकले नीतीश कुमार कल नालंदा के सिलाव में पहुंचे थे. वहां वे लोगों से मुलाकात कर रहे थे. लोगों से मिल रहे नीतीश कुमार के सामने एक युवक ने धमाका कर दिया. धमाका वाला विस्फोटक नीतीश कुमार से करीब पांच से छह फीट दूर गिरा. घटना के बाद अफरातफरी मच गई. लोग इधर-उधर भागने लगे. वहीं, सुरक्षाकर्मियों ने मुख्यमंत्री को अपने घेरे में ले लिया।
इस वाकये के बाद लोगों को पहले लगा कि बम विस्फोट या फायरिंग की गई है, बाद में पटाखा फोड़ने की बात सामने आई है. पुलिस ने आरोपित को पकड़ लिया है। उसकी पहचान नालंदा के इस्लामपुर थाना क्षेत्र के सत्यारगंज निवासी 22 वर्षीय शुभम आदित्य के रूप में हुई है। पुलिस की पूछताछ में शुभम ने बताया कि वह राष्ट्रीय मुद्दे पर सीएम से बात करना चाह रहा था। जन संवाद कार्यक्रम के दौरान लोगों से मिल कर उनका आवेदन ले रहे नीतीश कुमार ने जब उसकी बात नहीं सुनी तो उसने धमाका किया। पुलिस ने उसके पास से पटाखा और माचिस बरामद किया।