नीतीश की जबरदस्त चुनावी चाल, गुरिल्ला वार से सहयोगी भी चित्त

नीतीश की जबरदस्त चुनावी चाल, गुरिल्ला वार से सहयोगी भी चित्त

PATNA : बिहार की सत्ता पर डेढ़ दशक से काबिज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की राजनीतिक सूझबूझ का लोहा हर कोई मानता है. नीतीश सियासत में ऐसी चाल चलने के लिए जाने जाते हैं, जिससे विरोधी से लेकर सहयोगी तक के चारों खाने चित हो जाए. विधानसभा चुनाव के पहले नीतीश इन दिनों कुछ इसी तरह की प्लानिंग कर रहे हैं.




चुनाव के ठीक पहले बिहार में राजनीतिक पाला बदल का खेल जारी है. आरजेडी के 3 विधायकों को नीतीश कुमार अपने पाले में ले चुके हैं. तीन अन्य विधायकों को जेडीयू गुरुवार के दिन अपने साथ खड़ा कर लेगा चुनाव के ठीक पहले इस दल बदल का भले ही कोई ज्यादा मतलब ना निकाले लेकिन नीतीश की राजनीतिक की सूझबूझ इसके पीछे काम कर रही है. दरअसल नीतीश कुमार ने जिन छह विधायकों को अपने पाले में किया है, उनकी विधानसभा सीटों पर अब जेडीयू का दावा है.


एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर और विधानसभा सीटों पर दावेदारी के वक्त नीतीश आरजेडी के सीटिंग विधायकों वाली विधानसभा क्षेत्र पर अपना दावेदारी पेश करेंगे. नीतीश कुमार ने अपनी पार्टी के लिए परसा, गायघाट, केवटी, पातेपुर, पालीगंज और सासाराम विधानसभा सीटों पर दावेदारी मजबूत कर दी है. देखिए फर्स्ट बिहार झारखंड की स्पेशल रिपोर्ट...