नीतीश के साथ सरकार बनाने के बाद पहली बार शाह से मिले तेजस्वी, बंगाल में चल रही पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक

नीतीश के साथ सरकार बनाने के बाद पहली बार शाह से मिले तेजस्वी, बंगाल में चल रही पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक

PATNA : बिहार में नीतीश कुमार के साथ सरकार बनाने के बाद आज पहली बार उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी केंद्रीय गृह मंत्री अमित  शाह से मिले हैं।  इस दौरान अमित शाह ने तेजस्वी यादव ने हाथ मिलकार उनका स्वागत भी किया। इसके साथ विजय कुमार चौधरी का भी काफी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। जानकारी हो कि, अगस्त महीने में बिहार की राजनीति में भाजपा और जेडीयू के बीच हुए बिखराब के बाद तेजस्वी और शाह के यह पहला मौका होगा जब दोनों एक दूसरे से सामने से नजर मिलाई हो।


दरअसल, आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल पहुंचे हुए हैं। यहां इनकी अध्यक्षता में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की 25वीं बैठक चल रही है। इस बैठक के लिए पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और ओडिशा राज्य के मुख्यमंत्री को शामिल होना था। लेकिन, इस बैठक में शामिल होने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पश्चिम बंगाल नहीं गए।  उनकी जगह इस बैठक में शामिल होने के लिए डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और साथ में वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी पश्चिम बंगाल पहुंचे। इसके आलावा अन्य राज्यों की बात करें तो पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, ओडिशा के कैबिनेट मंत्री प्रदीप अमात बंगाल आये हैं। 


बता दें कि, इस बैठक में इस बार सुरक्षा, अंतरराज्यीय व्यापार, भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करी और 'कनेक्टिविटी' के मुद्दों पर चर्चा होगी। इसके आलावा  आर्थिक एवं सामाजिक आयोजना के क्षेत्र में सामान्य हित का कोई मामला,सीमा विवादों, भाषायी अल्पसंख्यकों अथवा अन्तर-राज्यीय परिवहन से संबंधित कोई मामला, राज्यव पुनर्गठन अधिनियम के अंतर्गत राज्यों के पुनर्गठन से संबंधित अथवा उसके संबंध में उठने वाला कोई मामला होगी तो उसपर भी चर्चा होगी।