अरसे बाद नीतीश के किसी फैसले का कुशवाहा ने किया समर्थन, बोले.. बिहार के लिए यह जरूरी था

1st Bihar Published by: Updated Mon, 23 Mar 2020 07:39:24 AM IST

अरसे बाद नीतीश के किसी फैसले का कुशवाहा ने किया समर्थन, बोले.. बिहार के लिए यह जरूरी था

- फ़ोटो

PATNA : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अलग राय रखने वाले रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने अरसे बाद किसी मुद्दे पर नीतीश कुमार का समर्थन किया है। बिहार में कोरोना वायरस के कारण लागू किए गए लॉक डाउन का उपेंद्र कुशवाहा ने स्वागत किया है। रालोसपा अध्यक्ष ने कहा है कि बिहार सरकार की तरफ से कोरोना से बचाव को लेकर लॉक डाउन करने का फैसला बिल्कुल सही है। 


उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि दुनिया कोरोना जैसी महामारी से जूझ रही है और भारत में भी लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। बिहार में इस बीमारी से पहली मौत हो चुकी है और अब अन्य मरीज भी पॉजिटिव पाए गए हैं। यह चिंता का विषय है ऐसे में सरकार की तरफ से लॉक डाउन करने का निर्णय एक सकारात्मक पहल है। 


वहीं रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा की तरफ से लॉक डाउन का स्वागत किए जाने के बाद पार्टी के मुख्य प्रवक्ता अभिषेक झा ने लोगों से अपील की है कि वह सरकार के फैसले का समर्थन करें। अभिषेक झा ने कहा है कि यह बिहार की आम जनता का भी दायित्व बनता है कि वह खुद सुरक्षित रहने के साथ-साथ अपने परिवार वालों को भी सुरक्षित रखें। रालोसपा प्रवक्ता ने कहा है कि संकट की इस घड़ी में पूरा देश कोरोना से मुकाबला कर रहा है और बिहारियों को भी इसमें मजबूती से खड़ा रहना होगा।