नीतीश के नालंदा में राहुल का यूथ कार्ड, मंत्री श्रवण कुमार के खिलाफ गुंजन पटेल को उतारा

नीतीश के नालंदा में राहुल का यूथ कार्ड, मंत्री श्रवण कुमार के खिलाफ गुंजन पटेल को उतारा

PATNA : विधानसभा चुनाव में युवा वोटरों को अपने साथ जोड़ने की मुहिम में जुटे महागठबंधन की रणनीति अब खुलकर सामने आ रही है। कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की जो दूसरी लिस्ट फाइनल की है उसमें नालंदा विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार का नाम बेहद चौंकाने वाला है। पार्टी ने नीतीश कुमार के गृह जिले में उनके सबसे करीबी मंत्री के खिलाफ बिहार यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष को उम्मीदवार बनाया है। यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष गुंजन पटेल नालंदा विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरेंगे। 


नालंदा विधानसभा सीट पर श्रवण कुमार के खिलाफ गुंजन पटेल को कैंडिडेट बनाकर राहुल गांधी ने यूथ कार्ड खेल दिया है। श्रवण कुमार का राजनीतिक अनुभव बेहद लंबा रहा है लेकिन इसके बावजूद उनके खिलाफ यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष को मैदान में उतारना कांग्रेस की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है। आपको बता दें कि नालंदा नीतीश कुमार का गृह जिला है और श्रवण कुमार इस सीट से लगातार चुनाव जीतते रहे हैं। हालांकि पिछली बार उन्हें बीजेपी के उम्मीदवार से कड़ा मुकाबला झेलना पड़ा था। श्रवण कुमार 2015 के विधानसभा चुनाव में तकरीबन ढाई हजार वोटों से जीते थे। वह 1995 से इस सीट पर जीत हासिल करते रहे हैं। 


उधर यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गुंजन पटेल को नालंदा सीट से उम्मीदवार बनाए जाने के बाद पार्टी के अंदर युवाओं में उत्साह भर गया है। गुंजन पटेल ने कहा है कि राहुल गांधी ने उन पर भरोसा किया है और वह नालंदा में चौंकाने वाला परिणाम देंगे गुंजन पटेल 16 अक्टूबर को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।