PATNA: नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने के लिए आमदा बीजेपी ने अपने 6 और पूर्व मौजूद विधायक-विधान पार्षदों को पार्टी से निकाल दिया है. इनमें मौजूदा विधायक शत्रुध्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा और व्यासदेव प्रसाद के नाम भी शामिल हैं. बीजेपी ने अब तक अपने 27 नेताओं को पार्टी से निकाल दिया है.
इन 6 नेताओं का हुआ निलंबन
बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में बागी गतिविधियों के लिए सोमवार की रात 6 नेताओं को पार्टी से निकाल दिया. ये सभी विधायक, पूर्व विधायक और पूर्व विधान पार्षद हैं. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल की ओर से जारी पत्र के मुताबिक इन नेताओं को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने के कारण निलंबित कर दिया गया है.
1. शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा, विधायक, अमनौर, सारण
2. व्यास देव प्रसाद, विधायक, सिवान
3. तारकेश्वर सिंह, पूर्व विधायक, छपरा
4. रामदेव महतो, पूर्व विधायक, मधुबनी
5. मनोज सिंह, पूर्व विधान पार्षद, रघुनाथपुर, सीवान
6. ललन कुमार, पूर्व विधायक, तेघड़ा, बेगूसराय
बीजेपी से निकाले गये शत्रुध्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा सारण के अमनौर से विधायक हैं. पिछले चुनाव में महागठबंधन की लहर होने के बावजूद उन्होंने जेडीयू के कृष्ण कुमार मंटू को हराया था. कृष्ण कुमार मंटू नीतीश कुमार के खास माने जाते हैं. बीजेपी ने इस दफे कृष्ण कुमार मंटू को रातो रात पार्टी में शामिल कराया और चोकर बाबा का टिकट काट कर मंटू को सिम्बल दे दिया. चोकर बाबा पैराशूट से लैंड करने वाले उम्मीदवार का विरोध कर रहे हैं. उधर सिवान के विधायक व्यासदेव प्रसाद को इस दफे बेटिकट कर ओम प्रकाश यादव को सिवान से टिकट दिया गया है. व्यासदेव प्रसाद भी पार्टी के उम्मीदवार का विरोध कर रहे हैं.
अब तक 27
पार्टी ने ये कार्रवाई दूसरे चरण की सीटों को लेकर की है. दो चरणों के चुनाव में बीजेपी ने अब तक 27 नेताओं को पार्टी से निकाल दिया है. तीसरे चरण के चुनाव वाले इलाकों में नाम वापसी का समय खत्म होने के बाद बीजेपी और कार्रवाई कर सकती है. इसके बाद फेहरिस्त और लंबी हो सकती है.