कल नीतीश के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे तेजस्वी, मीडिया के सवालों का भी देंगे जवाब

कल नीतीश के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे तेजस्वी, मीडिया के सवालों का भी देंगे जवाब

PATNA: बिहार चुनाव की दहलीज पर खड़ा है। सुप्रीम कोर्ट ने आज टिप्पणी की है कि कोरोना संकट की वजह से विधानसभा के चुनाव नहीं टाले जा सकते। इस टिप्पणी के बाद बिहार के राजनीतिक दलों की बेचैनी और बढ़ गयी है। बिहार अब पूरी तरह से इलेक्शन मोड में है और बिहार का हर राजनीतिक दलों ने तैयारियां तेज कर दी है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी पूरी तरह एक्शन मोड मे हैं वे आज अचानक आरजेडी दफ्तर पहुंचे और चुनाव को लेकर पार्टी कार्यालय में जो तैयारियां चल रही है उसका जायजा लिया।

 तेजस्वी यादव कल सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे। कल सुबह वे आरजेडी दफ्तर में प्रेस काॅन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे और सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ दहाड़ेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट की जो टिप्पणी सामने आयी है उस पर भी वे अपनी चुप्पी तोड़ेंगे।