Bihar News: दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत, पुल से नदी में गिरा तेज रफ्तार ट्रैक्टर दरभंगा में मेहंदी सेरेमनी में हर्ष फायरिंग, डांसर की गोली लगने से मौत Bihar News: झगड़ा देखने की ललक साबित हुई जानलेवा, युवक को सीने में गोली लगने के बाद मचा कोहराम Bihar News: 3 कमरे का घर और 3 करोड़ का बिल, बिजली विभाग के नए कारनामें की राज्य भर में चर्चा Bihar News: सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, गुस्साई भीड़ ने सफारी को किया आग के हवाले PM Awas Yojana: बिहार में पीएम आवास योजना में वसूली का खेल! ऑनलाइन 12 हजार लेने के बाद भी नहीं मिला लाभ; स्क्रीनशॉट वायरल Bihar Politics: शकील अहमद ने खोले सीएम चेहरे पर पत्ते, इस दिन होगा फैसला! Patna Crime News: पटना का बड़ा कारोबारी तीन दिनों से लापता, अनहोनी की आशंका से सहमे परिजन Court Decision: पत्नी और बच्चों को जिंदा जलाने वाले दरिंदे को कोर्ट से फांसी, सास को उम्रकैद Vande Bharat Express Train: लापरवाही की हद! वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्री के नास्ते में परोस दिया कीड़ा, पटना से हावड़ा जा रही थी ट्रेन
1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Tue, 12 Sep 2023 06:52:00 PM IST
NALANDA: विकासशील इंसान पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गृह जिला नालंदा पहुंचे जहां लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। अपने नेता की एक झलक पाने के लिए लोगों का भारी हुजूम उमड़ पड़ा। इस दौरान मुकेश सहनी ने हाथ में गंगाजल देकर लोगों को संकल्प कराया। उन्होंने कहा कि निषादों को 5 किलोग्राम चावल नहीं नौकरी के लिए आरक्षण चाहिए। नीतीश कुमार गृह जिले से सहनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया कि हर साल 2 करोड़ नौकरी देने का वादा उन्होंने देशवासियों से किया था उन वादों का क्या हुआ? क्या हुआ तेरा वादा...
'सन ऑफ मल्लाह' के नाम से चर्चित विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी मंगलवार को अपनी निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा पहुंचे। मंगलवार को संकल्प यात्रा की शुरुआत नगरनौसा मध्य विद्यालय के पास से हुई। यहां मुकेश सहनी ने लोगों को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार को नौकरी के सवाल पर घेरते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी ने प्रत्येक साल 2 करोड़ लोगों को नौकरी देने का वादा किए थे, लेकिन आज नौ साल के बाद भी नौ लाख लोगों को भी नौकरी नहीं मिला।
उन्होंने मंदिर, मस्जिद मुद्दे पर भी भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मंदिर बनाना समाज का काम है। सरकार का काम अस्पताल, स्कूल बनाना है। उन्होंने कहा कि निषाद के बच्चे आज सही इलाज के अभाव में दम तोड़ रहे है। इस दौरान सहनी ने आने वाली पीढ़ी के भविष्य के लिए सभी बच्चो को पढ़ाने और अपने अधिकार के लिए संघर्ष करने के लिए हाथों में गंगा जल देकर पूर्वजों और अपने कुल देवता को साक्षी मानकर संकल्प कराया।
यात्रा में लोगों के मिल रहे समर्थन से उत्साहित सहनी ने लोगों में जोश भरते हुए कहा कि आज निषाद के उत्साह को देखते हुए साफ है कि अब निषाद दिल्ली वालों के साथ नहीं है। उन्होंने कहा कि अब निषाद उन्हीं के साथ होगा जो हमारे बच्चो के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए आरक्षण की बात करेगा। उन्होंने साफ लहजे में कहा कि निषादों को पांच किलो अनाज नहीं चाहिए।अब हमें अपने बच्चों की नौकरी के लिए आरक्षण चाहिए। उन्होंने जोर देकर कटाक्ष करते हुए कहा कि पांच किलो अनाज देकर ये हमें गुलाम बनाना चाहते हैं।
इसके बाद यह संकल्प यात्रा जैतीपुर मोड़, बेलदरियापुर मोड़, श्रम कल्याण केंद्र मैदान, तकियाकला पहुंचा। इन सभी जगहों पर उमस भरी गर्मी के बीच लोगों ने उत्साह के साथ वीआईपी नेता का स्वागत किया। सहनी ने लोगों से स्पष्ट कहा कि हम मजबूती के साथ आरक्षण की लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब अन्य कई राज्यों में निषादों को आरक्षण मिला है तो बिहार, यूपी, झारखंड में क्यों नहीं। इन स्थानों पर बड़ी संख्या में लोगों ने हाथ में गंगाजल लेकर अपनी पार्टी के लिए संघर्ष करने का संकल्प लिया।