Bihar News: बिहार में 7.92 लाख छात्रों को इस तारीख तक मिलेंगी किताबें, शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी Bihar Crime News: मर्डर केस में लापरवाही पड़ी भारी, बिहार के थानेदार समेत दो पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज Bihar Crime News: मर्डर केस में लापरवाही पड़ी भारी, बिहार के थानेदार समेत दो पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज Bihar Crime News: अपराधियों ने दो लोगों को मारी गोली, एक की मौके पर ही मौत दूसरे की हालत गंभीर Bihar News: पढाई के लिए लोन लेकर गायब हुए 55 हजार छात्र, इस जिले में सबसे अधिक केस; अब भुगतना होगा अंजाम Bihar News: बिहार में ट्रेनिंग के दौरान पांच महिला पुलिस जवान बेहोश, दो की हालत गंभीर Bihar Assembly Monsoon session: जब मतदाता ही नहीं रहेंगे तो चुनाव कैसे होगा? वोटर लिस्ट पुनरीक्षण पर बरसे भाई बीरेंद्र Bihar Assembly Monsoon session: जब मतदाता ही नहीं रहेंगे तो चुनाव कैसे होगा? वोटर लिस्ट पुनरीक्षण पर बरसे भाई बीरेंद्र Bihar News: विधानसभा में 'बाप' पर भिड़ंत ! भाई वीरेन्द्र के अमर्यादित बोल पर 'स्पीकर' ने डिप्टी CM से लेकर मंत्रियों तक को हड़का दिया Bihar News: बिहार विधानसभा में भारी हंगामा...CM नीतीश हो गए खड़े और लालू-राबड़ी राज पर तेजस्वी को खूब सुनाया
1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Tue, 12 Sep 2023 06:52:15 PM IST
- फ़ोटो
NALANDA: विकासशील इंसान पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गृह जिला नालंदा पहुंचे जहां लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। अपने नेता की एक झलक पाने के लिए लोगों का भारी हुजूम उमड़ पड़ा। इस दौरान मुकेश सहनी ने हाथ में गंगाजल देकर लोगों को संकल्प कराया। उन्होंने कहा कि निषादों को 5 किलोग्राम चावल नहीं नौकरी के लिए आरक्षण चाहिए। नीतीश कुमार गृह जिले से सहनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया कि हर साल 2 करोड़ नौकरी देने का वादा उन्होंने देशवासियों से किया था उन वादों का क्या हुआ? क्या हुआ तेरा वादा...
'सन ऑफ मल्लाह' के नाम से चर्चित विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी मंगलवार को अपनी निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा पहुंचे। मंगलवार को संकल्प यात्रा की शुरुआत नगरनौसा मध्य विद्यालय के पास से हुई। यहां मुकेश सहनी ने लोगों को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार को नौकरी के सवाल पर घेरते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी ने प्रत्येक साल 2 करोड़ लोगों को नौकरी देने का वादा किए थे, लेकिन आज नौ साल के बाद भी नौ लाख लोगों को भी नौकरी नहीं मिला।
उन्होंने मंदिर, मस्जिद मुद्दे पर भी भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मंदिर बनाना समाज का काम है। सरकार का काम अस्पताल, स्कूल बनाना है। उन्होंने कहा कि निषाद के बच्चे आज सही इलाज के अभाव में दम तोड़ रहे है। इस दौरान सहनी ने आने वाली पीढ़ी के भविष्य के लिए सभी बच्चो को पढ़ाने और अपने अधिकार के लिए संघर्ष करने के लिए हाथों में गंगा जल देकर पूर्वजों और अपने कुल देवता को साक्षी मानकर संकल्प कराया।
यात्रा में लोगों के मिल रहे समर्थन से उत्साहित सहनी ने लोगों में जोश भरते हुए कहा कि आज निषाद के उत्साह को देखते हुए साफ है कि अब निषाद दिल्ली वालों के साथ नहीं है। उन्होंने कहा कि अब निषाद उन्हीं के साथ होगा जो हमारे बच्चो के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए आरक्षण की बात करेगा। उन्होंने साफ लहजे में कहा कि निषादों को पांच किलो अनाज नहीं चाहिए।अब हमें अपने बच्चों की नौकरी के लिए आरक्षण चाहिए। उन्होंने जोर देकर कटाक्ष करते हुए कहा कि पांच किलो अनाज देकर ये हमें गुलाम बनाना चाहते हैं।
इसके बाद यह संकल्प यात्रा जैतीपुर मोड़, बेलदरियापुर मोड़, श्रम कल्याण केंद्र मैदान, तकियाकला पहुंचा। इन सभी जगहों पर उमस भरी गर्मी के बीच लोगों ने उत्साह के साथ वीआईपी नेता का स्वागत किया। सहनी ने लोगों से स्पष्ट कहा कि हम मजबूती के साथ आरक्षण की लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब अन्य कई राज्यों में निषादों को आरक्षण मिला है तो बिहार, यूपी, झारखंड में क्यों नहीं। इन स्थानों पर बड़ी संख्या में लोगों ने हाथ में गंगाजल लेकर अपनी पार्टी के लिए संघर्ष करने का संकल्प लिया।