ब्रेकिंग न्यूज़

यह चुनाव मात्र सरकार बदलने का नहीं, धोखा देने वालों से बदला लेने का भी समय है: मुकेश सहनी जमुई में आचार संहिता उल्लंघन: जदयू प्रत्याशी सुमित सिंह के स्वागत में जुटे 50 लोगों पर केस दर्ज, दो नामजद श्री लंगटा बाबा स्टील प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निकाली गई भव्य शोभायात्रा, श्रद्धालुओं की सेवा के लिए किए गए विशेष प्रबंध श्री लंगटा बाबा स्टील प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निकाली गई भव्य शोभायात्रा, श्रद्धालुओं की सेवा के लिए किए गए विशेष प्रबंध Bihar Election 2025: ‘बिहार में तीन-चौथाई सीटें जीतेगी NDA और बनाएगी सरकार’ राजनाथ सिंह का बड़ा दावा Bihar Election 2025: पवन सिंह ने उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता कुशवाहा के लिए किया रोड शो, आरजेडी कार्यकर्ताओं से भिड़ंत होने से बचा Bihar Election 2025: सासाराम में सीएम योगी की ललकार, महागठबंधन पर जमकर बरसे; उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता कुशवाहा के लिए मांगे वोट Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में नहीं चलेगा ‘लाल पानी’ का खेल, वोटिंग से पहले शराब स्मगलर्स के खिलाफ बड़ा अभियान, ड्रोन और स्कैनर से हो रही निगरानी Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में नहीं चलेगा ‘लाल पानी’ का खेल, वोटिंग से पहले शराब स्मगलर्स के खिलाफ बड़ा अभियान, ड्रोन और स्कैनर से हो रही निगरानी Bihar News: पटना में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का दो दिवसीय ट्रेनिंग कार्यक्रम संपन्न, सेवाओं के विस्तार की दिशा में उठाया गया बड़ा कदम

नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म, कुल 40 एजेंडों पर लगी मुहर

1st Bihar Published by: Updated Tue, 08 Nov 2022 06:35:09 PM IST

नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म, कुल 40 एजेंडों पर लगी मुहर

- फ़ोटो

PATNA :इस वक्त की बड़ी खबर पटना से आ रही है जहां मुख्य सचिवालय में सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में चल रही कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है। बैठक में कुल 40 एजेंडों पर कैबिनेट की मुहर लगी है। नीतीश कैबिनेट की आज हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण एजेंटों पर मुहर लगी है। सरकार ने बिहार विधान मंडल के सदस्यों के वेतन भत्ता और पेंशन सुविधाओं में संशोधन किया है। इसका डिटेल थोड़ी देर में सामने आ जाएगा। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कई चिकित्सा पदाधिकारियों को सेवा से बर्खास्त करने का भी फैसला लिया गया है। सरकार ने मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी योजना को लेकर भी राशि जारी की है। साथ ही साथ कई विभागों में नई नियुक्तियों का आदेश भी जारी किया गया है।


नीतीश सरकार ने बिहार में सूखे की स्थिति से निपटने के लिए 130 करोड़ रुपए बिहार आकस्मिकता निधि से निकालने के संबंध में कैबिनेट के अंदर मंजूरी दी है। सरकार ने बिहार स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी राजगीर में प्रशासनिक कार्यों के लिए पदाधिकारियों और कर्मचारियों की नियुक्ति को भी मंजूरी दी है। यहां कुल 31 पदों के सृजन की स्वीकृति कैबिनेट ने दे दी है।


सरकार ने फैसला किया है कि बिहार खान एवं भूतत्व सेवा नियमावली 2008 के कई प्रावधानों में प्रोन्नति से भरे जाने वाले खनिज विकास पदाधिकारियों के 9 पद सहायक निदेशक के 3 पद और उपनिदेशक के 11 पद के साथ-साथ अपर निदेशक के 2 पदों पर अब सीधे बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से सीधी नियुक्ति की जाएगी। 77 अग्नि संवेदनशील थानों के लिए पहले चरण में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां उपलब्ध कराने का भी फैसला लिया गया है। इस पर सरकार 46 करोड़ 20 लाख रुपए  खर्च करेगी।


वहीं पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग में अभियंत्रण सेवा के कनीय अभियंता के पद पर कुल 4 पदों का सृजन भी सरकार ने किया है। इसके अलावा विज्ञान एवं प्रावैद्यिकी विभाग के अंतर्गत कई इंजीनियरिंग कॉलेज में अलग-अलग पदों के सृजन को लेकर भी मंजूरी दी गई है। सरकार ने बिहार फाइलेरिया निरीक्षक के संवर्ग संशोधन नियमावली 2022 की स्वीकृति पर भी मुहर लगा दी है। इतना ही नहीं मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अंतर्गत सिविल विमान निदेशालय के अंदर निदेशक संचालन सह मुख्य विमान चालक के पद पर संविदा के आधार पर नियोजन को भी मंजूरी दी गई है।


मुजफ्फरपुर के मोतीपुर सुगर मील को 100 किलो लीटर प्रति दिन क्षमता का इथेनॉल इकाई की स्थापना के लिए सरकार ने 141 करोड़ 31 लाख  रूपये निजी पूंजी निवेश एवं वित्तीय प्रोत्साहन क्लियरेंस की स्वीकृति दी है। वहीं मेसर्स वेस्टवेल बायोरिफाइनरीज प्राइवेट लिमिटेड, गोपालगंज को पूर्व स्थापित क्षमता 75 किलो लीटर प्रति दिन के अतिरिक्त 22.5 किलो लीटर प्रति दिन क्षमता का अनाज आधारित इथेनॉल डिस्टलरी के क्षमता विस्तार के लिए सरकार ने 30 करोड़ 27 लाख रूपये के निजी पूंजी निवेश पर वित्तीय प्रोत्साहन क्लियरेंस की स्वीकृति दी है।


वित्त विभाग के तहत साल 2022-23 के लिए सरकार ने बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम को शिक्षा ऋण के लिए दो सौ करोड़ रुपए बिहार आकस्मिकता निधि से अग्रिम स्वीकृति दी है। सरकार ने किशनगंज स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, ठाकुरगंज के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. निर्मल कुमार को साल 2016 से अनुपस्थित रहने के कारण सेवा से बर्खास्त कर दिया है। जबकि औद्योगिक क्षेत्रों के विकास के लिए सरकार ने 502 करोड़ 93 लाख रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति दी है और बिहार आकस्मिक निधि से 502 करोड़ 93 लाख रुपए की राशि की अग्रिम स्वीकृति दी है।


बिना किसी अनुमति के अनुपस्थित रहने के आरोप में सरकार ने सदर अस्पताल गोपालगंज के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.कामोद झा, सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर के चिकत्सा पदाधिकारी डॉ. लक्ष्मी प्रसाद यादव और सदर अस्पताल अररिया के चिकित्सा पदाधिकारी गौतम शरीम प्रसाद को सेवा से बर्खास्त कर दिया है।