नीतीश का नालंदा प्रेम: गृह जिले के 2 अधिकारियों को CM सचिवालय में किया तैनात

नीतीश का नालंदा प्रेम: गृह जिले के 2 अधिकारियों को CM सचिवालय में किया तैनात

PATNA: बिहार प्रशासनिक सेवा के संयुक्त सचिव स्तर के दो अधिकारियों का तबादला किया गया है। बांका के उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी कौशलेन्द्र कुमार (नालंदा निवासी) को मुख्यमंत्री सचिवालय में संयुक्त सचिव बनाया गया है। 


वही बक्सर के अपर समाहर्ता सह अपर जिला दंडाधिकारी प्रमोद कुमार (नालंदा निवासी) मुख्यमंत्री सचिवालय में संयुक्त सचिव बनाये गये हैं। दोनों अधिकारी मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र नालंदा के रहने वाले हैं। नालंदा निवासी दोनों अधिकारियों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीएम सचिवालय में तैनात किया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। वही बिहार संवर्ग की अंत: संवर्गीय प्रतिनियुक्ति के तहत सेवारत 2007 बैच के आईएएस प्रभाकर ने कम्फेड के प्रबंध निदेशक पद का परित्याग 12 फरवरी को किया था। 12 फरवरी से पैतृक संवर्ग (सिक्किम) में योगदान के लिए विरमित माने जाएंगे। 


जबकि बिहार में दो आईएएस अधिकारी का भी तबादला किया गया है। 2011 बैच के IAS अधिकारी आलोक रंजन घोष को विशेष सचिव सह अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बनाया गया है। आलोक रंजन घोष अगले आदेश तक कृषि विभाग के निदेशक के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे। बता दें कि कृषि विभाग में निदेशक के पद पर उनकी तैनाती थी। अब उन्हें निर्वाचन विभाग का जिम्मा सौंपा गया है। 


वही 2013 बैच के आईएएस अधिकारी आनंद शर्मा का भी ट्रांसफर निर्वाचन विभाग में किया गया है। पंचायती राज के निदेशक आनंद शर्मा को नगर विकास एवं आवास विभाग का अतिरिक्त प्रभार मिला हुआ था। उन्हें निर्वाचन विभाग में अपर सचिव सह अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बनाया गया है। हालांकि अगले आदेश तक आनंद शर्मा पंचायती राज में निदेशक और नगर विकास एवं आवास विभाग में अपर सचिव के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे। सामान्य प्रशासन विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।