PATNA: महागठबंधन की सरकार में शामिल हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा ने आखिरकार आज सरकार से समर्थन वापसी का औपचारिक एलान कर दिया। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के बाद पार्टी के संरक्षक जीतन राम मांझी अपने बेटे हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन के साथ राजभवन पहुंचे और राज्यपाल को नीतीश सरकार से समर्थन वापसी का पत्र सौंप दिया। राज्यपाल से मुलाकात के बाद मांझी ने बड़ी बात कह दी है। जीतन राम मांझी ने कहा है कि दिल्ली में वे सिर्फ अमित शाह और एनडीए के नेताओं से ही नहीं मिलेंगे बल्कि राहुल गांधी और मायावती से भी मिलेंगे।
दरअसल, नीतीश कैबिनेट से संतोष सुमन के इस्तीफा देने के बाद सोमवार को हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई थी। बैठक में पार्टी के सभी पदाधिकारियों से विचार करने के बाद जीतन राम मांझी अपने बेटे संतोष सुमन के साथ राजभवन पहुंचे और महागठबंन सरकार से समर्थन वापसी का पत्र राज्यपाल को सौंप दिया। करीब आधे घंटे तक राज्यपाल से मुलाकात के बाद राजभवन से बाहर निकले जीतन राम मांझी ने कहा कि उनकी पार्टी ने महागठबंधन सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है और राज्यपाल को समर्थन वापसी का पत्र सौंपकर अपना फर्ज निभाया है।
वहीं दिल्ली में बीजेपी नेताओं से मुलाकात के सवाल पर उन्होंने कहा कि आज शाम वे दिल्ली जा रहे हैं। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन भी दिल्ली जा रहे हैं और वहां तीन दिनों तक रहेंगे। तीन दिनों के बीच एनडीए के नेताओं के साथ साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी और मायावती के साथ साथ विपक्ष के अन्य नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। मांझी ने कहा कि दिल्ली में वे सभी नेताओं से मिलने की कोशिश करेंगे, कोई जरूरी नहीं है कि सिर्फ एनडीए के ही नेताओं से मिलें। मांझी के इस बयान के बाद सवाल उठने लगा है कि क्या विपक्षी दलों की बैठक से पहले राहुल गांधी से मुलाकात कर मांझी नीतीश का खेल बिगड़ेंगे?