PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच नेताओं की जुबानी जंग जारी है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज चुनावी दौरे के लिए रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है.
तेजस्वी यादव ने चुनावी जनसभा में नीतीश के गुस्से पर तंज कसते हुए कहा है कि नीतीश कुमार हार की बौखलाहट से गुस्से में. यही वजह है कि वह सभा में सीधे लोगों पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं.
तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार थक चुके हैं और यह सब कुछ उनके बर्ताव से जाहिर हो रहा है. अपनी सभा में हो रहे हंगामे पर मुख्यमंत्री जिस तरह रिएक्ट कर रहे हैं वह इस बात का प्रमाण है कि जनता ने विदाई का मन बना लिया है.
तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार में कोरोना की स्थिति चिंताजनक है और इसीलिए उनकी पार्टी ने आयोग के सामने यह प्रस्ताव रखा था कि फिलहाल चुनाव नहीं कराया जाए .बावजूद उसके चुनाव आयोग ने बिहार में चुनाव कराने का फैसला लिया तो हम सभी ने इसका स्वागत किया. तेजस्वी ने कहा कि अब अगर चुनाव के दौरान उनकी जनसभा में भीड़ आ रही है तो उसे कैसे रोक सकते हैं. तेजस्वी ने कहा कि उन्होंने पहले ही कहा था कि चुनाव में शामिल होने वाले मतदान कर्मियों का भी स्वास्थ्य बीमा करवाया जाना चाहिए और खास तौर पर सावधानियां बरतने की जरूरत है.