PATNA : सीएम नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पेश करते हुए कई नयी योजनाओं का एलान किया है। सदन में बोलते हुए सीएम ने कहा कि पर्यावरण को लेकर सरकार गंभीर है। जल-जीवन-हरियाली योजना के तहत सरकार स्कूलों में हर मंगलवार को इस पर चर्चा करवाएगी।
सीएम नीतीश कुमार ने सदन में जल-जीवन-हरियाली अभियान की चर्चा करते हुए कहा कि यात्रा के दौरान उन्होनें कई स्कूलों का दौरा किया तो इस दौरान बच्चों की प्रतिभा को देखा। बच्चों की बनायी तस्वीरें देखी जिसमें उन्होनें तरह-तरह की चित्रकारी की थी। खासकर बच्चों ने पर्यावरण पर जो तस्वीरें बनायी थी उससे पता चलता था कि वे पर्यावरण के प्रति कितने गंभीर हैं। नीतीश कुमार ने कहा कि वे बच्चों को इस विषय पर जागरुक करने के लिए हर महीने के पहले मंगलवार को स्कूलों में पर्यावरण पर चर्चा आयोजित करेंगे। इस दौरान बच्चों के बीच पर्यावरण पर निंबध और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा।
वहीं नीतीश कुमार ने कहा कि किसानों के लिए भी सरकार चिंतित है। सीएम ने बताया कि बिहार का बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री ने किसानों के साथ बैठक कर उनकी समस्याएं सुनी थी उसके बाद उन्होनें मुझसे इस मसले पर विचार किया । इसके बाद मैनें तत्काल किसान प्रतिनिधियों से बातचीत कर किसानों की आमदनी बढ़ाने पर चर्चा की है और सरकार ने निर्णय लिया है कि राज्य औद्यौगिक नीतिमें संशोधन किया जाएगा। सरकार कृषि आधारित उद्योगों को बढ़ावा देने की योजना तैयार करेगी।