नीतीश जी, शयन कक्ष से 10 कदम की दूरी कार से तय कर पब्लिक की आंख में धूल मत झोंकिए : तेजस्वी

नीतीश जी, शयन कक्ष से 10 कदम की दूरी कार से तय कर पब्लिक की आंख में धूल मत झोंकिए : तेजस्वी

PATNA: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सीएम नीतीश कुमार पर लगातार हमलावर हैं। 84 दिनों से घर से बाहर नहीं निकलने पर घेरने वाले तेजस्वी अब कह रहे है कि घर से 10 कदम की दूरी कार से तय कर जनता की आंखों में धूल मात झोंकिए। 


तेजस्वी यादव ने कहा कि आपके शयन कक्ष से चंद कदम दूर मुख्यमंत्री आवास से परस्पर जुड़े विस्तारित संवाद कक्ष में जाना घर से बाहर निकलना नहीं हुआ। सदैव तो आप अंदर ही अंदर संवाद कक्ष पहुंचते थे लेकिन 84 दिन तक आपके घर बाहर नहीं निकलने पर सवाल उठा तो लोगों की आंखों में धूल झोंकने के लिए आपने 10 कदम की दूरी कार से तय की। ये पब्लिक है सब जानती है।


नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री जी, आज 85 दिन हो गए है। आपसे विनम्र आग्रह है कि कृपया अब तो बाहर निकल प्रदेश की बदहाल चिकित्सा व्यवस्था, देश के सबसे धीमे कोरोना जांच केंद्रों, बारिश के पानी से लबालब बिहार के एकमात्र कोरोना समर्पित अस्पताल का जायज़ा लीजिए। क्योंकि अब बिहार की जनता कहने लगी है कि बिहार का सीएम ग़ायब है।


तेजस्वी ने कहा कि लॉकडाउन में 45 दिन के विलंब बाद जब आपने विधानमंडल के विपक्षी दलों की वीडियो कांफ़्रेंस बुलाई थी तब मैंने सभी के सामने आपसे कहा था कि कम से कम अब तो आप स्वयं बाहर निकल परिस्थितियों का ज़ायजा लीजिए तब आपने प्रश्न को टालते हुए कहा वो कि आप हमारे साथ बाहर चलेंगे।जब आपके गुंडे- हत्यारे विधायक ने गोपालगंज में नरसंहार किया। मैं पीड़ितों से मिलने जा रहा था तब मेरे साथ चलना तो दूर, उल्टा आपने हज़ारों पुलिसकर्मियों से रास्ता रुकवा कर मेरे ऊपर केस दर्ज करवा दिया। अब आप ही बताइए, कोई जनसेवक कैसे लगातार 85 दिन घर के अंदर रह सकता है?


नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश पर हमला जारी रखते हुए कहा कि आप अपनी गलती और डर छुपाने के लिए लॉकडाउन और नियमों का बहाना मत बनाइए, लॉकडाउन में आपका गुंडा विधायक कंटेनमेंट ज़ोन में घुसकर लोगों को मार रहा है। लॉकडाउन में अन्य सरकारीकर्मी, अधिकारी, मीडियाकर्मी और विपक्षी जनसेवक जनप्रतिनिधि बाहर निकल जनसेवा कर रहे है तो फिर आप 85 दिन से क्यों बाहर नहीं निकल रहे? अब तो अनलॉक है।