नीतीश जी, कलमजीवी प्रकोष्ठ की जगह 'हथियार तस्करी प्रकोष्ठ' बना लीजिए : तेजस्वी

नीतीश जी, कलमजीवी प्रकोष्ठ की जगह 'हथियार तस्करी प्रकोष्ठ' बना लीजिए : तेजस्वी

PATNA : जेडीयू नेता के यहां से भारी संख्या में हथियार बरामद होने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसा है। तेजस्वी यादव ने कलमजीवी प्रकोष्ठ के नेता के हथियार तस्करी में पकड़े जाने के बाद कहा है कि पार्टी को “हथियार तस्करी प्रकोष्ठ” बना लेना चाहिए। 


तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी की पार्टी के वरिष्ठ नेता और कलमजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव के यहाँ भारी संख्या में अवैध हथियार बरामद हुए है। JDU को कलमजीवी प्रकोष्ठ की जगह “हथियार तस्करी प्रकोष्ठ” बना लेना चाहिए। जेडीयू के एक अन्य शीर्ष नेता के भी इससे तार जुड़े हुए है।


बता दें कि हाजीपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हथियार के जखीरे के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनमें जेडीयू का एक नेता भी शामिल है।जेडीयू कलमजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव अमरदीप फूलन को पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार किया है। वैशाली की डीआईयू और नगर थाने की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चंदन सिंह के घर से हथियार का जखीरा बरामद किया है। नगर थाना क्षेत्र के रामभद्र इलाके में की गई छापेमारी के दौरान पुलिस को बड़ी तादाद में हथियार लगभग 200 राउंड से ज्यादा गोली, वॉकीटॉकी, मेटल डिटेक्टर सहित अन्य चीजें बरामद हुई हैं।