LJP क्राइसिस : नीतीश चुप लेकिन आरसीपी के बाद अब उमेश कुशवाहा बोले.. चिराग ने खुद लगायी झोपड़ी में आग

LJP क्राइसिस : नीतीश चुप लेकिन आरसीपी के बाद अब उमेश कुशवाहा बोले.. चिराग ने खुद लगायी झोपड़ी में आग

HAJIPUR : लोक जनशक्ति पार्टी में चल रहे सियासी घमासान के बीच एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने आरोप लगाया था कि उनकी पार्टी में जो कुछ भी हुआ उसके लिए कहीं न कहीं जनता दल यूनाइटेड के नेता जिम्मेदार हैं. चिराग पासवान के इस आरोप के बावजूद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुप्पी साध रखी है. यह अलग बात है कि जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने चिराग को जमकर खरी-खोटी सुनाई थी. लेकिन अब जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा भी चिराग के ऊपर हमलावर हो गए हैं. उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा है कि लोक जनशक्ति पार्टी में आज जो भी हालात पैदा हुए हैं, उसके जिम्मेदार खुद चिराग पासवान हैं. चिराग की वजह से ही झोपड़ी में आग लगी है. 


वहीं, दूसरी ओर उमेश कुशवाहा ने पशुपति पारस की ओर से की गई मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ पर उनका समर्थन किया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को लोग विकास पुरुष के रूप में देखते हैं. एक सवाल पर कि एनडीए गठबंधन में मोदी का हनुमान बताने वाले चिराग पासवान हैं या पशुपति पारस, इस पर उमेश कुशवाहा ने चुप्पी साध ली. उन्होंने कहा कि यह एलजेपी के अंदर की बात है.


आपको बता दें कि पशुपति पारस लोजपा में अपने खेमे के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिए गए हैं. लोजपा के अन्य चार सांसदों के समर्थन से चिराग की जगह लोकसभा में पार्टी के नेता का ओहदा भी हासिल कर लिया है. इसके अलावा वह गुरूवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी बन गए. हालांकि चिराग का दावा है कि उनके चाचा ने असंवैधानिक तरीके से ऐसा किया है. पार्टी का संविधान अलग है. पार्टी संवैधानिक तरीके से चलती है.