नीतीश कैबिनेट की एक और मंत्री कोरोना संक्रमित, खुद को किया आइसोलेट

नीतीश कैबिनेट की एक और मंत्री कोरोना संक्रमित, खुद को किया आइसोलेट

PATNA : बिहार में एक बार फिर से कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ने लगा है। बिहार सरकार के दो मंत्रियों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद एक और मंत्री इसकी चपेट में हैं। पिछले दिनों शिक्षा मंत्री विजय चौधरी और जल संसाधन मंत्री संजय झा कोरोना संक्रमित हो गए हैं और अब मंत्री लेसी सिंह भी इसकी चपेट में आ गई है। एक महीने के भीतर दूसरी पर वे कोरोना पॉजिटिव हुई हैं और उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है।


बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हर रोज बढ़ रही है। सरकार के मंत्री से लेकर अन्य नेता लगातार कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। बिहार सरकार की समाज कल्याण मंत्री लेसी सिंह एक बार फिर कोरोना संक्रमित हो गई हैं। पिछले एक महीने के अंदर वे दूसरी बार कोरोना पॉडिटिव पाई गई हैं। एहतियात के तौर पर उन्होंने ने पूर्णिया स्थित आवास में खुद को आइसोलेट कर लिया है।


पिछले महीने भी मोतिहारी में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी थी। जिसके बाद जांच में वे कोरोना संक्रमित पाई गई थीं। एक महीने की भीतर यह दूसरा मौका है जब वे कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं। लेसी सिंह पूर्णिया स्थित अपने आवास में आइसोलेट हैं। डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। उन्होंने अगले एक सप्ताह तक लोगों से दूरी बना ली है।