Nitish Cabinet Meeting: बढ़ते अपराध को लेकर फजीहत के बाद नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, पटना में बढ़ाई गई पुलिस अधिकारियों की संख्या

Nitish Cabinet Meeting: बढ़ते अपराध को लेकर फजीहत के बाद नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, पटना में बढ़ाई गई पुलिस अधिकारियों की संख्या

PATNA: बिहार के साथ साथ राजधानी में पिछले कुछ महिनों से अपराध के ग्राफ में तेजी से इजाफा हुआ है। बढ़ते अपराध को लेकर विपक्ष हमलावर है और सरकार की खूब फजीहत हुई है। अपराधियों पर नकेल कसने के लिए डबल इंजन सरकार ने पटना में पुलिस अधिकारियों की संख्या बढ़ाने का फैसला लिया है।


दरअसल, पूरे बिहार में अपराध चरम पर पहुंच गया है। राज्य के अन्य जिलों की बात तो छोड़िए सरकार की नाक के नीचे पटना में हर दिन हत्या, लूट और ब्लात्कार के साथ साथ अन्य संगीन अपराध की घटनाएं सामने आ रही हैं। क्राइम के बढ़ते ग्राफ को लेकर विपक्ष हमलावर बना हुआ है। 


अपराध की घटनाओं को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार क्राइम बुलेटिन जारी कर सरकार को घेरने के कोशिश कर रहे हैं। हर दिन सोशल मीडिया के जरिए तेजस्वी सरकार पर अपराध को लेकर हमला बोलते रहे हैं। राजधानी पटना में बढ़ते अपराध को लेकर हो रही फजीहत के बाद सरकार ने बड़ा फैसला ले लिया है।


नीतीश सरकार ने पटना शहरी क्षेत्र में अंतर्गत शहरी विधि- व्यवस्था के सुदृढ़ करने के लिए पुलिस उपाधीक्षक के 03 पद, पुलिस निरीक्षक के 03 पद, पुलिस अवर निरीक्षक के 09 पद, सहायक पुलिस अवर निरीक्षक के 18  और सिपाही के 120 पदों सहित पुलिसकर्मियों के कुल 153 पदों के सृजन को स्वीकृति दे दी है।