नीतीश कैबिनेट में रत्नेश सदा की जगह हुई पक्की, 16 जून को राजभवन में लेंगे शपथ

नीतीश कैबिनेट में रत्नेश सदा की जगह हुई पक्की, 16 जून को राजभवन में लेंगे शपथ

PATNA : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कैबिनेट का विस्तार 16 जून को होने जा रहा है। इस कैबिनेट विस्तार में रत्नेश सदा को मंत्री बनाया जा रहा है। रत्नेश सदा सुबह 10 : 30 बजे मंत्री पद की शपथ लेंगे। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के तमाम नेता मौजूद रहेंगे। नीतीश कैबिनेट विस्तार में फिलहाल रत्नेश सादा को ही जगह मिली है इसके अलावा किसी नेता को इस कैबिनेट विस्तार में जगह नहीं दी गई है। 


दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता दल यूनाईटेड के सोनवर्षा विधायक रत्नेश सदा को  मंगलवार को पटना बुलाया गया। उसके बाद अब इनको मंत्री बनाया जा रहा है। नीतीश कुमार केतरफ से इनके नाम पर अंतिम मुहर लगा दिया गया है। जदयू कोटे से एससी- एसटी विभाग का प्रभार उन्हें दिया जा सकता है। फिलहाल बिहार के राज्यपाल प्रदेश से बाहर है,अब उनके आगमन के बाद 16 जून को राजभवन में शपथ ग्रहण रखा गया है।


मालूम हो कि, रत्नेश सदा को मंत्री बनाए जाने को लेकर मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की आज बैठक ललन सिंह के साथ हुई थी। जिसमें यह फैसला लिया गया। जेडीयू विधायक को एक अणे मार्ग स्थित सीएम आवास पर बुलाया गया है। यहां उनसे काफी लंबी बातचीत के बाद यह आज इनका नाम तय कर लिया गया है। इनके मंत्री बनाए जाने को लेकर आगे की रणनीति तय की जाएगी।  


बता दें कि 2020 में सोनवर्षा विधानसभा सुरक्षित सीट के जेडीयू प्रत्याशी के तौर पर रत्नेश सदा ने चुनाव लड़ा था और कांग्रेस प्रत्याशी तरनी ऋषिदेव को 13 हजार 466 वोट से हराकर विधायक बने थे। रत्नेश सदा अभी जेडीयू के सचेतक है। जेडीयू कोटे से अभी नीतीश मंत्रिमंडल में दो दलित मंत्री हैं। जिनमें एक नीतीश के करीबी अशोक चौधरी है जबकि दूसरे सुनील कुमार हैं। जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन के इस्तीफे के बाद अब सोनवर्षा विधायक रत्नेश सदा को मंत्री बनाया जा रहा है। उन्हें संतोष सुमने के विभाग को दिया जा सकता है। ऐसा कर नीतीश कुमार दलितों के बीच अपनी जगह बनाना चाहते है।