1st Bihar Published by: ARYAN SHARMA Updated Tue, 17 Nov 2020 02:46:41 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : नीतीश कैबिनेट में जगह पाकर विकासशील इंसान पार्टी के संरक्षक मुकेश सहनी गदगद हैं. मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में भाग लेकर लौटे सहनी ने प्रेस वार्ता कर अपनी खुशी जाहिक की.
मुकेश साहनी ने कहा कि जनता ने एनडीए को जो जनादेश दिया है उसके लिए वो आभारी हैं. हम जनता के लिए एक सशक्त बिहार बनाने का काम करेंगे. पलायन के मुद्दे पर काम करेंगे. यह डबल इंजन की सरकार गरीब पिछड़े को साथ लेकर चलेगी.
मुकेश सैनी ने अपने जीवन काल के संघर्ष को याद करते हुए कहा कि विगत 21 वर्षों से लगातार संघर्ष कर रहा हूं. मुझे विरासत में राजनीति नहीं मिली है. यह मेरे संघर्ष का परिणाम है और आने वाले समय में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ में इसी तरीके से निरंतर संघर्ष करता रहुंगा और गरीबों के हित के लिए काम करूंगा.
मुकेश सहनी ने कहा कि अबी जानकारी नहीं है कि मुझे कौन सा विभाग मिला है, लेकिन जो भी विभाग मिलेगा उस विभाग के तहत एनडीए की सरकार में पूरी मेहनत और लगन के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढूंगा.