नीतीश कैबिनेट में बड़ा फैसला, बिहार में 69,692 शिक्षकों की होगी बहाली, अधिसूचना जारी

नीतीश कैबिनेट में बड़ा फैसला, बिहार में 69,692 शिक्षकों की होगी बहाली, अधिसूचना जारी

PATNA: मुख्य सचिवालय में चल रही नीतीश कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक खत्म हो गई है। कैबिनेट की बैठक में कुल 45 एजेंडों पर मुहर लगी है। नीतीश कैबिनेट ने विभिन्न विभागों से जुड़े 45 प्रस्तावों पर अपनी स्वीकृति दे दी है। शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर पटना से आ रही है। 


बिहार में 69 हजार 692 शिक्षकों की बहाली का फैसला लिया गया है। कक्षा 6 से 8 के लिए 31 हजार 982 पदों के सृजन की स्वीकृति कैबिनेट में दी गयी है। वही कक्षा 9-10 के लिए 18 हजार 880 और कक्षा 11 से 12 के लिए 18 हजार 830 पदों को स्वीकृति दी गयी है। शिक्षकों की बहाली को लेकर अधिसूचना भी जारी की गयी है। 


बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक (नियुक्ति, स्थानान्तरण, अनुशासनिक कार्रवाई एवं सेवाशर्त) नियमावली, 2023" के आलोक में पंचायती राज एवं नगर निकाय संस्था अंतर्गत पूर्व से उच्च माध्यमिक शिक्षक के 18830 सृजित एवं रिक्त पद, माध्यमिक शिक्षक के 18880 सृजित एवं रिक्त पद एवं वर्ग 6 से 8 तक के 31982 सृजित एवं रिक्त पद को प्रत्यार्पित करते हुए वर्ग 11 से 12 तक के अध्यापन के लिए शिक्षा विभाग के नियंत्रणाधीन विद्यालय अध्यापक के 18830 पद, वर्ग 9 से 10 तक के अध्यापन के लिए विद्यालय अध्यापक के 18880 पद एवं वर्ग 6 से 8 तक के अध्यापन के लिए विद्यालय अध्यापक के 31982 पदों के सृजन की स्वीकृति आज कैबिनेट की बैठक में दी गयी है।