1st Bihar Published by: Updated Tue, 17 Nov 2020 11:36:32 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में नई सरकार के गठन के बाद आज पहली कैबिनेट की मीटिंग शुरु हो गई है. इस पहली कैबिनेट मीटिंग में नीतीश सरकार विधानसभा अध्यक्ष पद समेत कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर फैसला ले सकती है.
नीतीश सरकार की पहली केबिनेट मीटिंग के लिए सभी नवनिर्वाचित विधायक पहुंचे हैं. 17वीं विधानसभा के गठन के बाद विधानमंडल का सत्र बुलाए जाने को लेकर आज कैबिनेट की बैठक में मुहर लगेगी. हालांकि यह बात पहले से तय है कि विधानमंडल का सत्र 23 नवंबर से बुलाया जाएगा लेकिन आज विधिवत कैबिनेट इस प्रस्ताव पर मुहर लगाएगी.बता दें कि सरकार के मंत्रियों के बीच अब तक के विभागों का बंटवारा नहीं हुआ है. तो माना जा रहा है कि आज होने वाली बैठक में सभी के विभागों का बी बंटवारा किया जाएगा.
सातवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद नीतीश कुमार अपनी नई कैबिनेट की पहली बैठक में आज शामिल होने पहुंचे, जहां उन्होंने हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन किया. इसके साथ ही बीजेपी के दो डिप्टी सीएम समेत 7 मंत्री पहले भाजपा कार्यालय पहुंचे और वहां से एक साथ कैबिनेट की बैठक में भाग लेने पहुंचे.