नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म, बिजली सब्सिडी के लिए जारी की गई राशि

नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म, बिजली सब्सिडी के लिए जारी की गई राशि

PATNA : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा मुख्यमंत्री सचिवालय में बुलाई गई कैबिनेट बैठक खत्म हो चुकी है। इस कैबिनेट बैठक में एक एजेंडों पर मुहर लगाई गई है। यह बैठक आज सुबह 10:30 बजे बुलाई गई थी। इसमें सभी विभाग के मंत्री और उनके सचिव मौजूद थे।


नीतीश कैबिनेट की बैठक में एजेंटों पर मोहर लगाई गई है उसमें बिहार में बिजली सब्सिडी की राशि जारी करने को लेकर मंजूरी मिली है। राज्य सरकार के तरफ से यह राशि एनटीपीसी को भुगतान किया जाएगा। गुरूवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में बिजली सब्सिडी के लिए राशि जारी की गई है। यह राशि आरबीआई के माध्यम से  एनटीपीसी को भुगतान किया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार के तरफ से 13 हजार करोड़ रुपए की राशि जारी की गई है।


वहीं, सरकार के इस निर्णय के बाद उपभोक्ताओं को थोड़ी राहत मिलेगी। सभी तरह की श्रेणियों को मिला दें तो उपभोक्ताओं को थोडा कम बिजली बिल का भुगतान करना होगा। हालांकि पहले की तरह ही इस बार भी सरकार ने गांव, गरीबों व किसानों पर मेहरबानी दिखाई है। सबसे अधिक अनुदान किसानों और गरीबों को ही दिया जा रहा है।