1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 31 Jan 2026 11:19:08 AM IST
- फ़ोटो
Bihar crime news : बेतिया जिले के नरकटियागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत नंदपुर गांव में अज्ञात अपराधियों द्वारा की गई गोलीबारी ने पूरे इलाके को दहला दिया। गांव निवासी विजय साह की बेहद नजदीक से गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस सनसनीखेज वारदात के बाद न सिर्फ नंदपुर गांव, बल्कि आसपास के क्षेत्रों में भी भय और आक्रोश का माहौल व्याप्त है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, विजय साह रोजमर्रा की तरह गांव में ही मौजूद थे। इसी दौरान पहले से घात लगाए अपराधी अचानक उनके पास पहुंचे और बेहद नजदीक से गोली चला दी। गोली लगते ही विजय साह जमीन पर गिर पड़े। गोली की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके की ओर दौड़े, लेकिन तब तक अपराधी फरार हो चुके थे और विजय साह की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह हत्या अचानक नहीं, बल्कि सुनियोजित तरीके से की गई है। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ समय पहले भी विजय साह पर चाकू से जानलेवा हमला हुआ था। उस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे, लेकिन समय रहते इलाज मिलने से उनकी जान बच गई थी। उस घटना के बाद भी गांव में तनाव का माहौल बना हुआ था। ग्रामीणों का आरोप है कि यदि उस समय हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाती, तो शायद आज यह दिन नहीं देखना पड़ता।
घटना की सूचना मिलते ही नरकटियागंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने के लिए फॉरेंसिक जांच की भी तैयारी की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और पूर्व में हुए चाकू हमले को भी इस हत्या से जोड़कर देखा जा रहा है।
पुलिस का कहना है कि हत्या के पीछे आपसी रंजिश, पुरानी दुश्मनी या किसी साजिश की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। गांव के लोगों और परिजनों से पूछताछ की जा रही है ताकि अपराधियों तक जल्द से जल्द पहुंचा जा सके। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इस घटना के बाद नंदपुर गांव में दहशत का माहौल है। लोग अपने घरों में सहमे हुए हैं और रात होते ही सन्नाटा पसर जा रहा है। ग्रामीणों ने पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है। वहीं, परिजनों ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है और दोषियों को जल्द से जल्द सख्त सजा देने की मांग की है।
ग्रामीणों का कहना है कि लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं से आम लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। विजय साह की हत्या ने कानून-व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों का मानना है कि यदि समय रहते अपराधियों पर लगाम नहीं लगाई गई, तो ऐसी घटनाएं आगे भी दोहराई जा सकती हैं।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। गांव में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके। विजय साह की हत्या ने एक बार फिर इलाके की सुरक्षा व्यवस्था और अपराध नियंत्रण पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब सबकी निगाहें पुलिस की कार्रवाई पर टिकी हैं कि कब तक इस जघन्य हत्या का खुलासा हो पाता है और पीड़ित परिवार को न्याय मिल पाता है।