PATNA : कोरोना महामारी और आपदा के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार की शाम कैबिनेट की बैठक बुलाई है. शाम 6 बजे से नीतीश कैबिनेट की बैठक के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी. इस बैठक में कोरोना महामारी से पैदा हुई स्थिति के बीच राज्य सरकार की तरफ से उठाए जाने वाले कुछ बड़े फैसलों पर चर्चा होगी.
कोरोना संकट के बीच नीतीश कैबिनेट की बैठक लगातार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई है. सरकार ने कैबिनेट की हर बैठक में आपदा के बीच फंसे लोगों तक राहत पहुंचाने के लिए कई एजेंडों पर मुहर लगाई है. माना जा रहा है कि लॉकडाउन-4 के बाद बदली हुई परिस्थितियों में कुछ नए फैसलों पर कैबिनेट में मुहर लगेगी.
संभव है कि प्रवासी मजदूरों की वापसी और क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासियों के मुद्दे को लेकर भी सरकार कोई अहम निर्णय ले. साथ ही साथ आपदा के बीच लोगों तक कैसे राहत को और सुलभ तरीके से पहुंचाया जाए, इस पर भी कोई बड़ा फैसला हो सकता है.