नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म, 18 एजेंडों पर लगी मुहर

नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म, 18 एजेंडों पर लगी मुहर

PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर पटना से सामने आ रही है. मुख्य सचिवालय में चल रही नीतीश कैबिनेट की अहम बैठक खत्म हो गई है. बैठक में कुल 18 एजेंडों पर मुहर लगी है. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं.


शुक्रवार की देर शाम पटना के चार देशरत्न स्थित संवाद में 8 बजे से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की इस अहम बैठक में 18 एजेंडों पर मुहर लगी है. नीतीश कैबिनेट ने महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए अब निजी क्षेत्र के साथ भागीदारी करते हुए खाद्य विभाग के लिए गोदामों के निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इसके अलावा सरकार ने पटना नगर निगम समिति फुलवारी, खगौल के इलाके में डीजल से चलने वाले तिपहिया वाहनों पर लगने वाले रोक की समय सीमा बढ़ा दी है। अब अगले साल मार्च महीने के बाद इस पर रोक लगेगी।