नीतीश कैबिनेट ने 16 ऐजेंडों पर लगाई मुहर, सरकार का फैसला घूसखोरों को पकड़वाइए इनाम पाइए

1st Bihar Published by: Updated Thu, 27 Feb 2020 07:08:13 PM IST

 नीतीश कैबिनेट ने 16 ऐजेंडों पर लगाई मुहर, सरकार का फैसला घूसखोरों को पकड़वाइए इनाम पाइए

- फ़ोटो

PATNA :  इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां नीतीश कैबिनेट की बैठक समाप्त हो गई है. बैठक में कुल 16 एजेंडों पर मुहर लगी है.  बैठक में कई बड़े निर्णय लिए गए हैं. राज्य सरकार ने फैसला किया है कि घूसखोर सरकारी सेवकों को पकड़वाने वाले लोगों को अब इनाम दिया जाएगा .  


बिहार में भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति पर एक कदम और आगे बढ़ाते हुए हैं नीतीश सरकार ने अब भ्रष्ट सरकारी सेवकों पर नकेल कसने के लिए आम लोगों से मदद मांगी है. कैबिनेट ने आज शाम प्रस्ताव पर अपनी सहमति दे दी है. जिसके तहत घूसखोर सरकारी सेवकों को पकड़वाने वालों को इनाम दिया जायेगा. 


इसके अलावा नीतीश कैबिनेट ने पटना मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए कई पदों को मंजूरी भी दे दी है.