नीतीश कैबिनेट की बैठक आज, कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर लगेगी मुहर

नीतीश कैबिनेट की बैठक आज, कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर लगेगी मुहर

PATNA : अब से थोड़ी देर बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कैबिनेट की बैठक करेंगे। कैबिनेट बैठक सुबह 11:30 बजे से मुख्यमंत्री सचिवालय के कैबिनेट हॉल में होगी। जिसमें कई एजेंटों पर मुहर लग सकती है। कैबिनेट बैठक को लेकर पहले ही सभी विभागों को तैयार रहने का निर्देश दिया जा चुका है। इससे पहले की कैबिनेट बैठक में 35 एजेंडों पर मुहर लगाई थी।जिसमें कई बड़े फैसले लिए गए थे।


दरअसल,[पिछले कैबिनेट बैठक में राज्य सरकार के विभिन्न आयोगों के माननीय अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष सदस्यगण के वेतन मानदेय को बिहार लोक सेवा आयोग के माननीय अध्यक्ष एवं सदस्यगण के वेतन के समान करने की स्वीकृति दी थी। इसके अलावा आंगनबाड़ी केंद्रों पर 3 से 6 वर्ष तक के स्कूल पूर्व शिक्षा के लिए नामांकित बच्चों को दिए जा रहे नाश्ते के अतिरिक्त मुर्गी का अंडा या अंडा नहीं खाने वाले बच्चों के लिए भुनी मूंगफली बुधवार एवं शुक्रवार को देने के लिए 216 करोड़ 16 लाख 9070 रुपए की वार्षिक स्वीकृति भी दी थी।