1st Bihar Published by: Updated Fri, 30 Apr 2021 09:59:21 AM IST
- फ़ोटो
PATNA: आज दोपहर 1 बजे नीतीश कैबिनेट की बैठक होगी। जिसमें कोरोना समेत कई अन्य मामलों पर मंथन होगी। इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरीय मंत्रिमडल के सभी सदस्य इस बैठक में शामिल होंगे। नीतीश कैबिनेट की आज होने वाली बैठक काफी महत्पूर्ण मानी जा रही है।
गौरतलब है कि बिहार में हर दिन 12 हजार से अधिक कोरोना के नए केस सामने आ रहे हैं। जिसे लेकर आज दोपहर एक बजे नीतीश कैबिनेट की अहम बैठक होगी। पहले हर मंगलवार को बिहार में कैबिनेट की बैठक होती है लेकिन पिछले मंगलवार को कोरोना को लेकर डीएम एसपी के साथ सीएम ने बैठक की। जिसके कारण कैबिनेट की बैठक मंगलवार को नहीं हुई थी। आज शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक होगी। जिसमें कोरोना समेत कई मामलों पर चर्चा होगी।