PATNA: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज यानी शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई है। मुख्यमंत्री सचिवालय के कैबिनेट हॉल में सुबह साढ़े 11 बजे से कैबिनेट की बैठक शुरू होगी। बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर सरकार की मुहर लगने की संभावना है। पहले यह बैठक 18 जुलाई को होनी थी लेकिन बाद में मीटिंग की तारीख बदल गई थी।
दरअसल, बिहार कैबिनेट की बैठक के लिए पहले मंगलवार का दिन निर्धारित था लेकिन अलग-अलग कारणों से मंगलवार की जगह कैबिनेट की बैठक किसी भी दिन बुलाई जाने लगी है। मंगलवार की जगह अब कैबिनेट की बैठक किसी भी दिन हो जाती है। 19 जुलाई यानी शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने कैबिनेट की बैठक बुलाई है।
विधानसभा चुनाव से पहले राज्यभर में 12 लाख लोगों को सरकारी नौकरी और 10 लाख लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निर्धारित कर रखा है। किसी भी हाल में सीएम नीतीश अपने वादे को चुनाव से पहले पूरा कर लेना चाहते हैं।
सीएम नीतीश जनता से किए अपने वादों को पूरा करने के बाद ही चुनावी मैदान में लोगों के सामने जाकर वोट मांगने के पक्ष में हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि शुक्रवार को होने वाली बैठक में बिहार में नौकरी पर सरकार बड़ा फैसला ले सकती है। इससे पहले 12 जुलाई को कैबिनेट की बैठक बुलाई गई थी। जिसमें कुल 48 एजेंडों पर सरकार ने अपनी मुहर लगाई थी।