नीतीश कैबिनेट की दूसरी बैठक आज, कई अहम प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

नीतीश कैबिनेट की दूसरी बैठक आज, कई अहम प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

PATNA: बिहार में नई गठित एनडीए सरकार की कैबिनेट की आज दूसरी बैठक है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज यानी 6 फरवरी को कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में विभिन्न विभागों से जुड़े कई प्रस्तावों पर सरकार अपनी स्वीकृति देगी। अगल-अलग विभागों के अहम प्रस्तावों पर कैबिनेट की मुहर लग सकती है। कैबिनेट विभाग की तरफ से बैठक को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है।


दरअसल, मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में सुबह 11:30 बजे से यह बैठक आयोजित होगी। बिहार के दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के अलावा विभिन्न विभागों का दायित्व संभाल रहे नीतीश कैबिनेट के कुल 9 मंत्री और विभागीय अधिकारी इस बैठक में शामिल होंगे। आज होने वाली कैबिनेट की बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर सरकार की मुहर लगने की संभावना है।


इससे पहले बीते 28 जनवरी को बिहार में NDA सरकार के गठन के बाद 29 जनवरी को नई सरकार की पहली कैबिनेट की बैठक बुलाई गई थी। 29 जनवरी को हुई कैबिनेट की बैठक में चार एजेंडों पर मुहर लगी थी। इस बैठक में बिहार विधानमंडल के बजट सत्र की तारीख को रद्द कर दिया गया था और नए सिरे से इसकी तारीख तय की गई थी। बैठक के चार एजेंडों में संसदीय कार्य से दो और वित्त विभाग के दो एजेंडे शामिल थे।