नीतीश कैबिनेट की बैठक आज, कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

नीतीश कैबिनेट की बैठक आज, कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

PATNA: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक होने वाली है। मुख्य सचिवालय स्थित कैबिनेट हॉल में सुबह 11:30 बजे से बैठक शुरू होगी। इस बैठक में तमाम विभागों के मंत्री मौजूद रहेंगे। बैठक में सरकार कई अहम प्रस्तावों पर अपनी मुहर लगा सकती है। बता दें कि पिछले सप्ताह कैबिनेट की बैठक नहीं हो सकी थी। 


दरअसल, विपक्षी दलों की बैठक से ठीक पहले तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के बुलाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को तमिलनाडु जाना था। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव तमिलनाडु जाने के लिए पटना एयरपोर्ट पर पहुंच गए थे लेकिन ऐन वक्त पर सीएम की तबीयत खराब हो गई थी और तेजस्वी को तमिलनाडु अकेले ही रवाना होना पड़ा था। ऐसे में कैबिनेट की बैठक स्थगित कर दी गई थी।


इससे पहले कैबिनेट की बैठक में 12 एजेंडों पर मुहर लगी थी। जिसके तहत विधायकों और विधान पार्षदों के लिये मुख्यमंत्री क्षेत्रीय विकास योजना के तहत हर साल 3 करोड़ की जगह 4 करोड़ की योजनाओं के अनुशंसा करने पर भी फैसला हुआ था। इसके साथ ही दरभंगा मेडिकल कॉलेज को 2500 बैड का अस्पताल बनाने का बड़ा फैसला सरकार ने लिया था।