नीतीश कैबिनेट के मंत्री का सदन में बड़ा बयान.. सचिव से बड़ा होता है मंत्री, सचिवालय को मंत्रालय बनाया जाए

1st Bihar Published by: Updated Tue, 09 Mar 2021 12:49:34 PM IST

नीतीश कैबिनेट के मंत्री का सदन में बड़ा बयान.. सचिव से बड़ा होता है मंत्री, सचिवालय को मंत्रालय बनाया जाए

- फ़ोटो

PATNA : नीतीश कैबिनेट के मंत्री का विधान परिषद में बड़ा बयान सामने आया है. बीजेपी कोटे से राज्य सरकार में मंत्री रामप्रीत पासवान ने कहा है कि सचिवालय को मंत्रालय के नाम से बुलाया जाना चाहिए. मंत्री रामप्रीत पासवान ने कहा कि मंत्री का पद सचिव से बड़ा होता है इसलिए सचिवालय को मंत्रालय बुलाया जाना चाहिए. 


दरअसल बिहार विधानसभा के प्रश्नोत्तर काल में उद्योग विभाग से जुड़े सवाल पर चर्चा हो रही थी. आरजेडी के एमएलसी रामचंद्र पूर्वे ने उद्योग विभाग से जुड़ा सवाल किया था. मंत्री शाहनवाज जवाब दे रहे थे. इसी बीच सचिवालय और मंत्रालय पर सदन में बहस छिड़ गई. बहस के बीच में आरजेडी के एमएलसी सुनील सिंह ने कहा कि मंत्रालय नहीं सचिवालय होता है. इसके बाद एक अन्य सदस्य ने महाराष्ट्र में मंत्रालय शब्द के इस्तेमाल किए जाने की चर्चा की. जिसके बाद मंत्री रामप्रीत पासवान भी अपनी सीट पर उठ खड़े हुए और उन्होंने सदन में कहा कि मंत्री का पद सचिव से बड़ा होता है. लिहाजा सचिवालय नहीं मंत्रालय बुलाया जाना चाहिए.


सदन में सचिवालय और मंत्रालय के साथ-साथ विभाग पर छिड़ी बहस के बीच मंत्री महोदय खुद यह भूल गए कि वह सरकार की तरफ से सदन में बोल रहे थे. मंत्री रामप्रीत पासवान ने सदन में जिस तरह सचिवालय को मंत्रालय में बुलाए जाने की बात कही, उसके बाद नीतीश सरकार को इस मसले पर सफाई देनी पड़ सकती है क्योंकि खुद उनके ही मंत्री कह रहे हैं कि बिहार सचिवालय को अब अलग-अलग मंत्रालयों के हिसाब से बुलाया जाना चाहिए.