PATNA: कैबिनेट की बैठक में आज कुल 12 एजेंडों पर मुहर लगी है। नीतीश कैबिनेट में बड़ा फैसला लिया गया है। मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत सभी एमएलए और एमएलसी को 3 करोड़ की विकास राशि को बढ़ाकर 4 करोड़ कर दी गयी है।
वही दरभंगा में दो बड़ी योजनाओं को स्वीकृति दी गयी है। 2100 बेड का नया अस्पताल, नया महाविद्यालय भवन, आवासीय परिसर के निर्माण होगा। दरभंगा मेडिकल अस्पताल अब 2500 बेडों वाला होगा। दरभंगा शहर के अंतर्गत जलनिकासी के लिए भी मंत्रिपरिषद ने स्वीकृति दी है। बरसात के समय में होने वाली जलजमाव से अब दरभंगा के लोगों को मुक्ति मिलेगी।
दरभंगा को जलजमाव से मुक्ति के लिए दो 245 करोड़ की राशि खर्च की जाएगी। विज्ञान प्राधौगिकी विभाग का नाम बदलकर अब विज्ञान प्राधौगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग किया गया है। वही आरओबी निर्माण के लिए74 करोड़ की राशि, पैक्सों को भी कृषि यंत्र का लाभ देने, सभी विधायक और विधान पार्षद अब हर साल 3 करोड़ की जगह अब 4 करोड़ की राशि विकास मद में खर्च करेंगे।