नीतीश बोले- तेजस्वी कहां भागा रहता है, ये RJD वालों को भी पता नहीं होता है, तीखी होती जा रही है बिहार की सियासी जंग

नीतीश बोले- तेजस्वी कहां भागा रहता है, ये RJD वालों को भी पता नहीं होता है, तीखी होती जा रही है बिहार की सियासी जंग

PATNA : RJD नेता तेजस्वी यादव के ताबड़तोड़ हमले के बाद नीतीश कुमार के सब्र का बांध टूटता नजर आ रहा है. नीतीश कुमार ने आज कहा-तेजस्वी यादव मुझसे सवाल पूछ रहा है. खुद कहां भाग कर रहता है इसका किसी को पता है? बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अमूमन शालीन भाषा में बात करने के लिए जाने जाते रहे हैं. लेकिन अब उनकी भाषा तल्ख होती जा रही है.


तेजस्वी पर नीतीश का पलटवार
दरअसल तेजस्वी यादव नीतीश कुमार पर ताबडतोड़ हमला कर रहे हैं. तेजस्वी के साथ साथ लालू प्रसाद यादव ने नीतीश पर 84 दिनों से घर से बाहर नहीं निकलने का आरोप लगाया था. इसके बाद आज नीतीश ने जवाबी हमला बोला. नीतीश कुमार ने कहा “हमको कहता है बाहर नहीं निकले हैं. लॉकडाउन लागू है,पूरे देश में कहा जा रहा है कि नहीं निकला. प्रतिदिन एक-एक चीज की समीक्षा, सारा काम कर रहे हैं. खुद कहां रहता है भाग करके इसका कोई ठिकाना नहीं है,पार्टी के लोगों को भी पता नहीं है.”


जाहिर है नीतीश अब तेजस्वी यादव को सीधा जवाब देने पर उतर आये हैं. इससे पहले वे लालू-राबड़ी के शासनकाल की याद करा रहे थे. नीतीश अपने भाषणों में तेजस्वी का जिक्र करने से भी परहेज कर रहे थे. लेकिन अब उन्होंने पलटवार करना शुरू कर दिया है.


दरअसल पिछले दो दिनों से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव नीतीश कुमार पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. लालू यादव ने भी ट्वीट के जरिये नीतीश कुमार पर हमला बोला था. तेजस्वी का आरोप है कि सरकारी मशीनरी और संसाधनों का दुरूपयोग कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रतिदिन घंटो अपने नेताओं से वीडियो कॉफ़्रेंस करते है लेकिन आम जनता को उन्होंने इस संकट में पूछा तक नहीं. तेजस्वी के साथ साथ उनकी पूरी पार्टी ये कह रही है कि नीतीश पिछले 84 दिनों से अपने घर से बाहर नहीं निकले हैं.


तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा “आदरणीय मुख्यमंत्री जी, इस संकटकाल में स्वास्थ्य व्यवस्था, गरीबों-श्रमिकों की वस्तुस्थिति जानने और राज्यवासियों की हौसलाअफजाई करने विगत 84 दिन से आप घर से बाहर नहीं निकले है. आप ऐसा करने वाले देश के अकेले सीएम है. अगर कोई डर है तो आगे-आगे मैं आपके साथ चलूंगा. लेकिन अब तो निकलिए.”