1st Bihar Published by: Updated Fri, 10 Jun 2022 08:22:03 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने राजधानी रांची में बिहार सरकार के मंत्री और बीजेपी नेता नितिन नवीन के ऊपर हुए हमले की निंदा की है। संजय जायसवाल ने कहा है कि यह सोची समझी साजिश का हिस्सा है। उन्होंने झारखंड सरकार से हमले की जांच कराने और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है।
संजय जायसवाल ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा है कि ऐसी घटनाएं किसी भी सभ्य समाज के लिए सही नहीं है। उन्होंने इस घटना पर सवाल खड़ा करते हुए कि जुम्मे के नमाज के दिन ही अचानक सड़कों पर भीड़ इकट्ठी हो गई और बिहार के मंत्री के वाहन को घेर लिया गया। उन्होंने तमाम लोगों से शांति बनाए रखने की भी अपील की है।
बता दें कि राजधानी रांची के अल्बर्ट एक्का चौक स्थित महावीर मंदिर के पास शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री और बीजेपी नेता नितिन नवीन के काफिले पर हमला बोल दिया था। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने मंत्री नितिन नवीन की गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ की थी। जिसमें नितिन नवीन बाल-बाल बचे थे।