DESK : केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को जान से मारने की धमकी दी गई है। इनको नागपुर में ऑफिस में दो बार फोन कर ये धमकी दी गई है। इनको जान से मारने की धमकी दी गई है। जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, आज सुबह 11:30 से 12:30 के बीच दो बार नीतिन गडकरी के जनसंपर्क कार्यालय में धमकी के कॉल आए। जिसमें गडकरी से फिरौती देने की मांग की गई। इसके आलावा कहा गया कि, यदि वो फिरौती नहीं देंगे तो उनकी जान ले ली जाएगी। साथ ही फ़ोन करने वालों के तरफ से अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का भी नाम इस धमकी के दौरान लिया गया है।
वहीं, केंद्रीय मंत्री को धमकी मिलने के बाद गडकरी के जनसंपर्क कार्यालय ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। इस समय वरिष्ठ पुलिस अधिकारी गडकरी के कार्यालय में पहुंचे हैं और जांच जारी है। बताया जा रहा है कि,धमकी देने वाले ने 100 करोड़ रुपए की फिरौती की भी मांग की है। फिलहाल पुलिस कि टीम जिस नंबर से कॉल की गई उसे ट्रेस करने में जुटी हुई हुई है। नंबर को ट्रेस कर आरोपी की गिरफ्तारी की कोशिशें जारी हैं।
इधर, धमकी मिलने के बाद पुलिस ने गडकरी के नागपुर कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी है। कार्यालय के बाहर अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है। नागपुर कार्यालय के पास होने वाली हर एक मूवमेंट पर पैनी नजर रखी जा रही है। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री के नागपुर कार्यालय में स्थानीय पुलिस टीम के अलावा एंटी टेररिज्म स्क्वॉड (ATS) की टीम भी पहुंच चुकी है। मामले की छानबीन जारी है।